“मरवाही में जल संसाधन की लूट का भूत बोतल से बाहर, शिकायत ने मचाई खलबली!”
“मरवाही में जल संसाधन विभाग का भ्रष्टाचार उजागर, शिकायत से सांप को बिल में घुसा दिया”
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही@दीपक गुप्ता :- मरवाही के जल संसाधन विभाग में भ्रष्टाचार का जिन्न अब रगड़ने की देर नहीं, बल्कि बोतल फोड़कर बाहर आ चुका है! भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला कार्यसमिति सदस्य आकर्ष प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को तीखा पत्र ठोककर विभाग की चोरी-चकारी की सारी काली करतूतें उजागर कर दी हैं। इस शिकायत ने विभाग में आग लगा दी है, और अफसरों के पसीने छूट रहे हैं।
आकर्ष ने अपने पत्र में खुल्लम-खुल्ला बयान किया कि मरवाही नगर पंचायत के माडाकोट वार्ड नंबर 15 में नाला क्लोजर के फाल निर्माण में ठेकेदार और एस.डी.ओ. श्री एक्का की जोड़ी सरकारी खजाने को चट्टा-बट्टा करने में लगी है। स्टीमेट को कागजी शेर बनाकर ठेकेदार लूट का मेला सजा रहा है। यही नहीं, जोगी बांधा सेमरदर्दी जलाशय में भी पहले भ्रष्टाचार का भूत नाच चुका है।
इस युवा तुर्क ने ठान लिया है कि भ्रष्टाचार की इस लंका में आग लगानी है। उन्होंने मांग की है कि राज्य स्तरीय कमेटी बनाकर इस लूट की गहरी छानबीन हो, ताकि जिले में चल रही चांदी कटाई पर ताला लगे। शिकायत की चिंगारी जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग के आला हाकिमों तक पहुंच चुकी है। अब देखना यह है कि क्या इस बार भ्रष्टाचार का यह तमाशा बंद होगा, या फिर पुरानी आदत की तरह फाइलों के नीचे दबकर सुलझ जाएगा?