डीएवी पतरातु में शुरू हुआ समर कैंप,
दूसरे स्कूल के बच्चे भी शामिल होकर लाभ ले सकते हैं
राजपुर । गुरुवार, 16 मई से डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु में निःशुल्क समर कैंप का शुभारंभ किया गया । ग़ौरतलब है कि इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ उनमें छिपी प्रतिभाओं को उभारना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है । इस कैंप में दूसरे स्कूल के बच्चे भी शामिल हो सकते हैं ।
इस शिविर में बच्चों को कई प्रकार की गतिविधियों के तहत नई चीज़ें सीखने का अवसर मिलेगा । बच्चे आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक एंड डांस, इंग्लिश स्पोकन, स्पोर्ट्स, योगा, कोडिंग एंड वैदिक मैथ्स, कैलीग्राफी, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, ड्रामा, चित्रकला, मेंहदी इत्यादि में शामिल होकर संबंधित कौशलों को ग्रहण कर पाएंगे । बच्चों की उम्र सीमा 5 से 16 वर्ष तक तथा समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सुनिश्चित की गई है ।
मालूम हो कि बच्चों को खेल-खेल में सिखाने की सुविधा प्रदान करना तथा उनकी व्यावहारिक कुशलता व क्षमताओं पर विशेष ध्यान देना डीएवी विद्यालय की ख़ासियत रही है ।
विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने कहा कि इस समर कैंप के माध्यम से हम बच्चों को खेल-खेल में सीखने का अवसर प्रदान कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे विभिन्न गतिविधियों के द्वारा अपने हुनर को सामने लेकर आ सके ।
मुकेश कुमार गुप्ता, गुड्डू कुमार पटेल, मोहम्मद मनव्वर, दिव्यांशु गुप्ता, शुभम केशरी, तारा कंसारी, रीना तिवारी के साथ-साथ अन्य शिक्षकों का भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से विशेष योगदान उल्लेखनीय है, जिनके कुशल मार्गदर्शन में उक्त समर कैंप संचालित किया जा रहा है…।।
The post डीएवी पतरातु में शुरू हुआ समर कैंप, appeared first on khabarsar.







