CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

कांग्रेस नेता हत्याकांड खुलासा।

Spread the love

1.कांग्रेस नेता विक्रम बैश की हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
2.नारायणपुर ठेकेदार संघ का पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष राठौर निकला मुख्य साजिशकर्ता
3.मुख्य आरोपी पुलिस अब भी फरार पुलिस कर रही तलश
4. हत्या में प्रयुक्त हथियार, वाहन सहित 6 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़
5. आरोपी द्वारा पत्रकारों को भेजे गए थे नक्सलियों के नाम से धमकी वाले पत्र

विगत 13 मई की रात को कांग्रेस नेता विक्रम बैश की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस हत्याकांड का नारायणपुर पुलिस ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी नारायणपुर के निवासी मनीष राठौर को बताया है, वहीं पूरे मामले का खुलासा करते हुए नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने घटना में शामिल रहे 06 आरोपियों और घटना में उपयोग किए हथियार बरामद कर आज मीडिया के सामने पेश किया है।

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सम्पूर्ण घटना को नक्सली वारदात देने की कोशिश की गई थी। इसके अतिरिक्त नारायणपुर के कई पत्रकारों को धमकी देने जैसे मामले पर आरोपी संलिप्त रहे हैं। बता दें मुख्य आरोपी मनीष राठौर अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जिसे जल्द पकड़ने का दावा पुलिस कर रही है।

विगत 13 मई को कांग्रेस नेता विक्रम बैश की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी यह पूरा हत्याकांड नारायणपुर के बखरूपारा वार्ड क्रमांक 6 में अंजाम दिया गया था। घटना के बाद से ही पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे, नारायणपुर पुलिस के लिए कड़ी चुनौती रहे इस हत्याकांड का खुलासा आज नारायणपुर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के समक्ष किया।

जिसमे संलिप्त कुल 06 आरोपियों और हत्या में प्रयुक्त हथियार और वाहन को पुलिस मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए घटना का वृतांत जारी किया है। पुलिस के मुताबिक घटना  को अंजाम देने से पूर्व भी दो बार आरोपियों ने हत्या की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। तीसरी बार की कोशिश में घटना को अंजाम देने में सफल हुए।

घटना में कांग्रेस नेता विक्रम बैश को पहले धार धार हथियार से सर वाले हिस्से में वार किया गया जिसके  बाद बंदूक से गोली मारी गई और सभी आरोपी बाइक वाहन में सवार होकर मौके से भाग निकले। इस घटना को पुलिस ने दो दिनों में लगभग पूरी तरह से हल कर लिया जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी बिलासपुर, और दुर्ग जिले से की गई और न्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

The post कांग्रेस नेता हत्याकांड खुलासा। appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button