CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़
रायपुर ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,
CBSE में 3 नंबर से आई थी सप्लीमेंट्री,
जगदलपुर में 12वीं की छात्रा ने चुनरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,
बताया जा रहा है कि 12वीं CBSE में 3 नंबरों से सप्लीमेंट्री आई थी इसी गम में उसने घर में पंखे में लटक कर दे दी जान,
जगदलपुर जिला बोध घाट थाना क्षेत्र का है मामला।
The post रायपुर ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, appeared first on khabarsar.







