फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं से लोग परेशान, छत पर खडा होना भी हुआ काल, जानिए पूरी खबर..
फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं से लोग परेशान, छत पर खडा होना भी हुआ काल, जानिए पूरी खबर..
रायगढ़ जिले का नंबर वन वेब पोर्टल
रायगढ़/टक्कर न्यूज :- रायगढ़ में चल रहे जिंदल प्लांट मानव जीवन के लिए जहर उगल रहे हैं. फैक्टरियों से निकलने वाला धुआं न केवल इंसान को प्रभावित कर रहा है, बल्कि इससे पेड़ पौधे और जीव जंतु भी प्रभावित हो रहे हैं. इस मामले में प्रदूषण विभाग भी अहम भूमिका नहीं निभा रहा है. क्योंकि इन फैक्टरियों पर कार्यवाही करना तो इनके लिए दूर की बात है। क्योंकि इन फैक्टरियों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी नकारा साबित हो रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि फैक्ट्री के आस-पास रह रहे लोग सफेद की बजाय निकलते काले धुएं में मौजूद विषैले तत्वों से परेशान होकर कह रहे हैं. रायगढ़ के कई इलाकों के घरों में जब लोग सुबह उठते हैं तो छत और आंगन में काली परत नजर आती है. बिना चप्पल यहां से निकले तो पैर काले होना लाजमी है. इस काली डस्ट ने लोगों को बीमार करना भी शुरू कर दिया है. सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों और बुजुर्गों पर हो रहा है.
दरअसल नगर निगम के आबादी क्षेत्र में बनी फैक्ट्रियों के प्रदूषण से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है, फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं से न सिर्फ गंदगी हो रही है, बल्कि छोटे बच्चों के साथ बुजुर्ग भी बीमारी का शिकार हो रहे हैं. ढिमरापुर पर स्वस्थ विभाग की ऑफिस के पास नगर निगम सीमा क्षेत्र में चल रही जिंदल प्लांट फैक्ट्री के प्रदूषण से शहरवासी और ग्रामीण दोनों परेशान हैं. फैक्ट्रियों से निकलने वाला गंदा पानी कुंवारी और आसन नदी में जा रहा है जिस कारण से नदियों का पानी भी दूषित हो रहा है. अब देखना यह है प्लांट संचालक के ऊपर पर्यावरण विभाग के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है.







