लोकेशन – रायगढ़
दीपक शोभवानी 7898273316
स्लग – कांग्रेसियों ने वित्त मंत्री का किया पुतला दहन
48 घंटे से ज्यादा लाइट गोल को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का किया पुतला दहन…
एंकर – शहर में पहली बार 48 घंटो से बिजली बंद रही, बिजली बंद होने के कारण आम जनता परेशान। जिसको लेकर आम जनता के द्वारा कई घंटों तक चक्का जाम भी किया गया था, जिसको लेकर विद्युत मंडल के अधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया था की 1 घंटे में लाइट आ जाएगी परंतु लाइट ना आने के कारण आज कांग्रेस के द्वारा बिजली विभाग के उदासीनता और 48 घंटो से बिजली बंद के खिलाफ कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी का किया पुतला फूका। तो वहीं कांग्रेस के नेताओं ने बताया कई घंटे की लाइट बंद होने के कारण पानी की भी समस्या पर किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं किया गया 48 घंटे से लाइट बंद होने के कारण पानी भी 48 घंटे से नहीं आया है। जिस पर कांग्रेस के नेताओं ने यह भी बताया कि उनके द्वारा एक हफ्ते पहले बिजली विभाग को ज्ञापन भी सोपा गया था उसके बावजूद भी विद्युत मंडल के अधिकारी इस बात को संज्ञान में ना लेते हुए इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया। जिसके चलते रायगढ़ वासी बिजली की समस्या से दर-दर भटकते हुए अब लाॅज और होटल का दरवाजा खटखटाना लगे हैं क्योंकि बच्चे और बुजुर्ग गर्मी के तापमान को नहीं खेल पा रहे जिसको लेकर आम जनता आक्रोश दिखाई दे रही है, तो वही कुछ लोगों के द्वारा टेंट हाउस से जनरेटर भी मंगवा कर दो-तीन घर इकट्ठा होकर पैसा जोड़ जोड़ कर किराया दे रही है जिसको लेकर जनता का हाल बेहाल हो चुका है क्योंकि कब तक बिजली के बल के साथ जनरेटर का भी बिल पटाया जाए इसको लेकर चिंतित है आम जनता।
तो वहीं कांग्रेस के नेताओं के द्वारा छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक गोपी चौधरी पर यह भी आरोप लगाए जा रहा है एक तरफ बिजली बंद तो वहीं मंत्री जी अपने निवासी पर अपना जन्मदिन मना रहे ना की जनता का समाधान निकल रहे। अब देखना यह है कितने घंटे में रायगढ़ की समस्या का कितने घंटे में होता है निराकरण।
)







