भाजपा का घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ के लिये मोदी की गारंटी : डॉ.पाण्डे
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा शुक्रवार को जारी किये गये घोषणा पत्र को लेकर भाजपा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा जिला भाजपा कार्यालय गौरेला में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुये पूर्व सांसद एवं झारखंड के पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ.यदुनाथ पांडे ने कहा की भाजपा का यह घोषणापत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो छत्तीसगढ़ के लोगो की आकांक्षाओं को पूरा करते हुये छत्तीसगढ़ को और विकसित, समृद्ध एवं समावेशी बनाने की दिशा में मार्गदर्शन प्रस्तुत करता है।डॉ.पांडेय ने कहा की मोदी गारंटी – प्रमुख वादे के अंतर्गत कृषक उन्नति योजना जिसमे प्रदेश के किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की धान खरीदी 3,100 प्रति क्विंटल के दर से की जायेगी, महतारी वंदन यंजना के अंतर्गत प्रत्येक विवाहित महिला को 12,000 रुपये वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे,एक लाख रिक्त शासकीय पदों पर भर्ती,लंबित18 लाख प्रधानमंत्री आवास का निर्माण,दो सालों में प्रत्येक घर मे पीने के पानी की उपलब्धता, तेंदूपत्ता संग्रहण दर प्ररि मानक बोरा 500 रुपये,उसके अतिरिक्त संग्रहको को 4,500 तक बोनस,दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना की शुरुआत कर प्रत्येक भूमिहीन खेतिहर मजदूर को हर साल 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता,आयुष्मान भारत के अंतर्गत 10 लाख का स्वास्थ बीमा सहित विभिन्न क्षेत्रों और वर्गों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न वादे किये गये है.।डॉ.यदुनाथ पाण्डे ने आशा व्यक्त की गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के सभी मतदाता इस विकास यात्रा में शामिल होकर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनायेंगे.इसके पूर्व उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को बताते हुये कहा की मोदी है तो मुमकिन है।यह छत्तीसगढ़ के लिये मोदी की गारंटी है।
इस प्रेस कांफ्रेंस में जिला भाजपा प्रभारी डॉ.जयप्रकाश शर्मा,मरवाही विधानसभा प्रभारी संजय अग्रवाल,जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर,महामन्त्री राकेश चतुर्वेदी, जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल,सह प्रभारी तापस शर्मा,उपाध्यक्ष गीता गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे.इस अवसर पर महतारी वंदन योजना को घोषणा पत्र में शामिल करने पर आभार व्यक्त करने आई महिलाओं एवं कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत किसानों का सम्मान किया गया.