CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़
घर योजना का काम चार माह अधूरा, लोग परेशान
वजीरपुर . कस्बा व आस पास के क्षेत्र में केन्द्र सरकार की जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी जलदाय विभाग के लिए जारी हुई घर घर जल योजना में चार माह से कनिष्ठ अभियंता की लापरवाही से अधूरा पड़ा हुआ है।
जिससे लोगों को इस योजना का लाभ तो दूर विभाग द्वारा अवैध कनेक्शनों पर भी कोई कार्यवाही होती नजर नही आने से लोग नल के पानी से सिचांई करते नजर आते है। जिसकी शिकायत के लिए कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में जाते है तो कार्यालय सूना नजर आता है। वही कर्मचारी भी इधर उधर चले जाने से कभी कभी पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित होती है।
The post घर योजना का काम चार माह अधूरा, लोग परेशान appeared first on khabarsar.