छत्तीसगढ़

डीसीबीएल सयंत्र के लाइन-III मे कार्यरत एक श्रमिक की डीयूटी के दौरान कंपनी ट्रेन के चपेट मे आने से दर्दनाक मौत…

Spread the love

डीसीबीएल सयंत्र के लाइन-III मे कार्यरत एक श्रमिक की डीयूटी के दौरान कंपनी ट्रेन के चपेट मे आने से दर्दनाक मौत…

राजगांगपुर :- 12 नवंबर 2023 रविवार को दीपावली के दिन सीमेंटनगरी स्थित डीसीबीएल सयंत्र के लाइन-III मे वेल्डर पद पर कार्यरत एक श्रमिक की डीयूटी के दौरान कंपनी के ट्रेन के चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गई । सूत्रों के मुताबिक पता चला कि श्रमिक का नाम सुरेन्द्र माझी,(37) पिता भीमा माझी निवासी राजगांगपुर थाना अंतर्गत बड़गुड़ियाली का रहने वाला था । आपको बता दे सीमेंटनगरी मे सभी दिपावली की खुशिया, दीप जलाने व आतिशबाजी करने मे जुटे हुए थे वही सुरेन्द्र माझी की नाइट शिफ्ट डीयूटी के दौरान सयंत्र के ट्रेन की चपेट मे आ गया जिससे सुरेन्द्र का दाहिने पैर कट गया उसी स्थान पर घंटों पड़े रहने से सुरेन्द्र के शरीर से काफी मात्रा मे रक्त बह चुकी थी, आपको बता दे कि सुबह ए शिफ्ट वाले श्रमिक जब डीयूटी पर आए तो उनकी नजर घटनास्थल पर पड़ी सामने जाकर देखा तो एक श्रमिक ट्रेन की पटरी पर पड़ा हुआ है इसकी जानकारी कंपनी को दी गई सूचना पाकर कंपनी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच कर आनन फानन मे सुरेन्द्र को उठा कर राऊरकेला स्थित किसी चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
सुरेन्द्र माझी के मृत घोषणा के बाद मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी के सामने परिवार वालों सहित अन्य श्रमिको ने मुआवजा देने की मांग की । कंपनी द्वार मुआवजा देने की बात स्वीकारने के बाद मामला शांत हुआ लेकिन उक्त घटना को मीडिया कर्मीयो से छुपाये रखने के लिए सयंत्र की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी गई जब सयंत्र के अधिकारियों से फोन पर पूछे जाने पर कई अधिकारियों ने तो फोन ही नहीं उठाया और कई अधिकारियों ने गोलगोल बाते बनाकर कहा मै मीटिंग मे हूँ, मै बहार हूँ और तो और एक अधिकारी ने कहा मुझे इसकी जानकारी नहीं है ।
सयंत्र के श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण लगातार दुर्घटना घटती जा रही हैं पहले भी कंपनी में कई मजदूरों की मौत हो चुकी है ऐसी घटनाएं बार-बार होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे है ।
आपको बताते चले मृतक सुरेन्द्र माझी दुर्घटना वाले दिन 3 शिफ्ट डीयूटी कर रहा था घटना नाइट शिफ्ट डीयूटी के दौरान हुई थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button