छत्तीसगढ़

दुकान में फायरिंग करने वाले युवक ने अपराधों से तौबा किया.. सबके सामने कहा पुलिस से बचना नामुमकिन है..📹!!

Spread the love

दुकान में फायरिंग करने वाले युवक ने अपराधों से तौबा किया.. सबके सामने कहा पुलिस से बचना नामुमकिन है..📹!!

वजीरपुर पुलिस थाने का पहला सराहनीय कदम गुरूवार को बाजार में देखने को मिला।

यहां दुकान पर फायरिंग करने वाले अपराधी युवक सोनू की गिरफ्तारी के बाद घटना स्थल की तस्दीक करवाने लाई ने पुलिस दुकान दार ईश्वर लाल के सामने आरोपी सोनू से कान पकड़वाकर माफी मंगवाई।

आरोपी सोनू ने यहां एक अन्य आरोपी जीत राम गुजर के साथ दिनदहाड़े अवैध हथियार से फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। गिरफ्तार कर लाए गए युवक सोनू ने यहां दुकानदार सहित उपस्थित अन्य लोगों से न केवल माफी मांगी बल्कि भविष्य में अपराधों से तोबा करने का वायदा किया। उसने कान पकड़ते हुए सबके सामने कहा कि “पुलिस से बचना नामुमकिन है” और फिर हाथ जोड़ कर दुकानदार से माफी मांगी।

इस वजह से बाजार के दुकानदारों में प्रसन्नता नजर आई,वही पुलिस थाना प्रभारी श्रवण कुमार पाठक के प्रति सभी ने आभार व्यक्त किया। दुकानदारों ने बताया कि इस प्रकार पुलिस चुस्ती से कार्य करे तो बाजार में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही घटित होगी । साथ ही अपराधी में कानून का भय तथा आमजन में पुलिस और कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास पैदा होगा। इस लिहाज से आज थाना प्रभारी के द्वारा किया गया आज का यह कार्य बेहद सराहनीय है। इससे पहले चोरो को पुलिस प्रशासन के द्वारा बाजार में सरेआम घुमाया गया था । तब से चोरी की घटनाओं में निश्चित तौर पर कमी आई है।

थाना प्रभारी श्रवण कुमार पाठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button