RAIGARH: में अनाथालय के नाम पर चंदा मांगने वालों को, पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा..!!

अपने आस पास की छोटी बड़ी खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें:.7898273316
रायगढ़@टक्कर न्यूज :- शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक के पास लगभग 10 लोगों का एक समूह अनाथालय के नाम पर चंदा मांगते देखे गये। इस समूह में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल थीं, जो स्वयं को एक अनाथ संस्था का सदस्य बता रहे थे। कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने शक के आधार पर इनसे पूछताछ की, तो मामला संदिग्ध निकला। समूह ने संस्थान का पंजीयन दिखाया, बहरहाल यह जांच का विषय है कि वह सही है या गलत। हालांकि, पुलिस वेरिफिकेशन किसी भी व्यक्ति का नहीं करवाया गया है।
पुलिस के पूछने पर समूह के एक व्यक्ति ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से चंदा मांग रहे हैं। लेकिन जब पुलिस ने व्यक्तिगत सत्यापन दस्तावेज मांगे, तो वे बातों को टालने लगे। इस दौरान कुछ लोग मौके से भाग गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे शिवम होटल में रुके हुए हैं, लेकिन कोई वैध व्यक्तिगत सत्यापन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके बस कहने लगे हम दिखाते है मंगवाते है।
यह घटना शहर में बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, लेकिन साथ ही सवाल उठता है कि बिना व्यक्तिगत पुलिस वेरिफिकेशन के इस तरह के समूह खुले आम चंदा कैसे मांग रहे हैं? क्या इनके द्वारा एकत्रित धन वास्तव में अनाथालयों तक पहुंच रहा है? पुलिस को ऐसे समूहों और उनके पंजीयन की गहन जांच करनी चाहिए और चंदा कलेक्शन की पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए।
पुलिस प्रशासन से मांग है कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती बरती जाए और बिना सत्यापित व्यक्तियों व संस्थाओं को चंदा मांगने की अनुमति न दी जाए, ताकि आम जनता के साथ होने वाली संभावित ठगी को रोका जा सके।