रायगढ़
बच्चे को बचाने पहुंचे यातायात डी.एस.पी.. फस गया था गाड़ी में पैर..
तड़पते बच्चे की मदद कर मानवता का फर्ज निभाया DSP ने
रायगढ़ । दरअसल मामला रायगढ़ के सिग्नल चौक का है, जहा तेज रफ्तार भगाते हुए मोटर साइकिल चालक जा गिरी जिसको लेकर आस पास के लोग देखने पहुंचे पर कोई नहीं किया मदद।वही घटना इस्थल से गुजर रहे यातयात डीएसपी रमेश चंद्रा ने देखा एक बच्चा तड़प रहा था जिसका एक पैर गाड़ी में फसा हुआ था। वही तत्काल अपनी वाहन से उतर कर बच्चे का पैर गाड़ी से निकल कर उस बच्चे को ले कर गए अस्पताल। डीएसपी ने मानवता दिखा कर रायगढ़ पुलिस का नाम किया ऊंचा।