प्रशासन की सख्ती कम होते ही : फिर सजने लगा अवैध कॉलोनियों का बाजार!!
अपने आस पास की छोटी बड़ी खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें:.7898273316
रायगढ़@टक्कर न्यूज :- प्रशासन की सख्ती कम होते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुनः एक बार अवैध कॉलोनियों का कारोबार जोर पकड़ने लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में रायगढ़ शहर के कुछ क्षेत्रों में निजी और सरकारी जमीनों पर कुछ स्थानीय दबंगों और जमीन कारोबारियों की सक्रियता से अवैध कॉलोनियों में प्लाट खरीदी बिक्री का काम तेज हो गया है।
खासकर मेडिकल कालेज के आसपास,यहां निजी भूमि और आवंटित भूमि पर प्लाटिंग के साथ सरकारी जमीन के बड़े रकबे पर भूमाफियाओ ने कब्जा कर कई टुकड़ों में प्लाट बेच दिया है। यहां धड़ल्ले से निर्माण भी चल रहा है। यही वजह हैं कि इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज को आवंटित जमीन के बड़े हिस्से पर भी अवैध कब्जा हो चुका है। इस कारण महीनों से राजस्व विभाग की टीम मेडिकल कालेज को आबंटित जमीन तलाश रही है।
इसी तरह से मेडिकल कालेज के सामने स्थित निजी भूमि पर कई व्यवसायिक भूखंड अवैध तरीके से काट कर ऊंची कीमत पर बेचे गए।
यही नहीं शहर के बाझिनपाली,अमलीभौना, सांगी तराई,काशीराम चौक,बड़े रामपुर,प्राची विहार,विजयपुर,गोपालपुर, बोईरदादर,लामीदरहा, कोसमनारा और बोदाटिकरा में कई अवैध कॉलोनियों बन चुकी है। यह सब कुछ स्थानीय प्रशासन के नाक के ठीक नीचे किया गया।