रायगढ़

सड़क हादसे का क्रम जारी : सड़क खराब होने से गई दो युवकों की जान.. कॉलोनी वाले सड़क और प्रशासन के जवाब से परेशान…

Spread the love

गोवर्धनपुर ऐश्वर्यम कालोनी के सामने ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को कुचला,दर्दनाक मौत…

रायगढ़. शहर की खस्ताहाल सड़कों में हादसों का दौर जारी है।इस क्रम में आज दोपहर करीब 3 बजे के आसपास गोवर्धनपुर सड़क में ऐश्वर्यम कालोनी के सामने एक सड़क हादसा घटित हुआ।

स्थानीय लोगों के बताए अनुसार क्षेत्र से गुजरने वाली इस खस्ताहाल सड़क में भारी वाहनों का आना जाना 24 घंटे लगा रहता है। जिससे आए दिन हादसे होते है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। आज की घटना में भी यही हुआ सालों से खराब हुई इस सड़क में बाइक सवार दो युवक स्लिप मार कर गिर गए उनके ठीक पीछे आ रही ट्रेलर ने उन्हे पलक झपकते ही अपनी चपेट में ले लिया।

हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की चीखें निकल गई। ट्रेलर के नीचे आए दोनो युवक कुचलकर मर गए। घटना स्थल पर ही उनका शव क्षत विक्षत हो गया। कुछ ही समय में यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हालाकि घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी प्रशांत राव अहिरे मौके पर पहुंचे तो उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। उन्होंने किसी तरह से समझाईस देकर भीड़ को नियंत्रित किया। फिर पंचनामा की कार्यवाही पूर्ण कर एंबुलेंस बुलाया और दोनो मृत युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

वही काफी समय तक स्थानीय लोग खराब सड़क को अविलंब सुधारने की मांग को लेकर मौके पर खड़े रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button