ब्रेकिंग न्यूज
बजरंगियों ने पकड़ी गौ वंश से भरी पिकअप.. आखिर कब तक चलेगा तस्करी का खेल..?
अब देखना यह है कार्यवाही होती है तो कितनो पर?
रायगढ़/टक्कर न्यूज:- जिले के धरमजगढ़ थाना क्षेत्र में बजरंगियों की चिकना के दौरान गोवंशों को ले जाते पिकअप को जब्त कर थाने लाया गया। जिसके बाद सभी मवेशियों को फिलहाल थाना परिसर में रखा गया है। लेकिन देखा जाए तो गौ तस्करी खुल्ले आम चल रही है जिसपर पुलिस भी लगाम नहीं लगा पा रही है और ना ही गाड़ियों पर राजसात की कार्यवाही की जाती है।

आखिर लैलूंगा,धरमजगढ़,घरगोडा व अन्य छेत्रो में खुल्ले आम गौ तस्करी पर किस नेता का साया है जो खुल्ले आम हो रही है गौ तस्करी। फिलहाल देखना यह है कार्यवाही वाहन मालिक, ड्राइवर, लेनदार और देनदार पर कार्यवाही होती है या किसी के उपर कर कर मामला यूंही रफा दफा कर दिया जाता है।
