CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

नोनी रक्षा रथ दुलदुला इलाके के ग्राम बम्हनी में पहुंचा,

Spread the love

रक्षा टीम के सदस्यों ने ”नोनी रक्षा रथ“ के बारे में एवं हेल्पलाईन नंबर 9479128400 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया,

पुलिस अधीक्षक जशपुर एवं एसडीओपी बगीचा द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर विभिन्न विषयों की जानकारी दिया गया,

आमजनों को पुलिस द्वारा पांपलेट बांटकर जागरूक किया गया

आज दिनांक 16.05.2024 को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिले में संचालित “नोनी रक्षा रथ” जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनी में पहुंचा एवं कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विषयों की जानकारी दिया गया, इस कार्यक्रम में आस-पास के ग्राम पतराटोली, माझाटोली के ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा वहां उपस्थित ग्रामीणों को ”नोनी रक्षा रथ“ के कार्य के बारे में एवं हेल्पलाईन नंबर 9479128400 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया कि वे 24 घंटे काॅल/व्हाट्सअप करके मद्द ले सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं का सम्मान करने हेतु कहा गया साथ ही लोगों को आनलाईन ठगी, सायबर अपराध के संबंध में भी विस्तार से बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक से न जुड़े, सोशल मीडिया (जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम) में सिक्योरिटी पासवर्ड के साथ सावधानी से प्रयोग करने हेतु कहा गया।

अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट व काॅल से बचने के लिये कहा गया। अपनी निजी जानकारी फोटो या वीडियो को किसी से शेयर न करें, सस्पेक्टेट लोगों से दूर रहने की सलाह दिया गया। इंटरनेट के इस्तेमाल दौरान उच्च गुणवत्ता वाले एंटीवायरस व आपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करने हेतु कहा गया। 

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा श्रीमती निमिषा पाण्डेय द्वारा उपस्थित महिलाओं से रूबरू हुई एवं उनसे संवाद किया गया। उपस्थित लोगों को महिला संबंधी अधिकार के बारे में बताया गया।

  पुलिस द्वारा आम जनता से अपील किया गया कि महिलाओं एवं बालिकाओं पर किसी प्रकार का अप्रिय घटना का सहभागी न बनें, न ही अपराधों को छुपाने का प्रयास करें। समाज में व्याप्त अंधविष्वास जैसे-टोनही प्रताड़ना, झाड-फूंक न कराकर तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल जाने हेतु जागरूक किया गया।

उपस्थित जनसमूह को नशा के दुष्परिणाम, सर्पदंष, पाॅक्सो एक्ट एवं विभिन्न सामाजिक बुराई के बारे में बताया गया। ग्राम में बाहरी व्यक्ति/संदेही के आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु कहा गया। इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्री जगनारायण सिदार एवं ग्राम के शेखर यादव भी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा श्रीमती निमिषा पाण्डेय, निरीक्षक आशा तिर्की, थाना प्रभारी दुलदुला उ.नि. राजकुमार कष्यप, उ.नि. सरिता तिवारी एवं महिला सेल के कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

The post नोनी रक्षा रथ दुलदुला इलाके के ग्राम बम्हनी में पहुंचा, appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button