अनुकरणीय पहल:ब्लड डोनर्स को जागरूक करने निकाली गई सायकल यात्रा,आज धरमजयगढ़ पहुंचे
ब्लड डोनर्स को जागरूक करने के उद्देश्य से”हेल्पिंग हैंड्स सोशल वेलफेयर फाउंडेशन” द्वारा निकाली गई सायकल यात्रा पहुंची
धरमजयगढ़।लीलाम्बर यादव ब्यूरो चीफ धरमजयगढ़/रक्तदान करने से होने वाले फायदे और इसे लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से हेल्पिंग हेंडस शोसल वेलफेयर फाउंडेशन के दो नवयुवक सायकल से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भ्रमण कर रक्तदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगो को जागरूक कर रहे है, और इस यात्रा के पड़ाव में उनकी सायकल यात्रा गुरुवार को धरमजयगढ़ पहुंची.इस दौरान एनजीओ के संस्थापक ने बताया कि रक्तदान करने हेतु लोगों को प्रेरित करना बहुत बड़ा कठिन कार्य है.
मरीज के परिजन स्वयं मरीज को रक्तदान नहीं करते हैं. अज्ञानतावश व जागरुकता की कमी से मरीजों के परिजन इधर-उधर भटकते देखे जाते हैं. ऐसे में हजारों रक्तदाता होने के बाद भी मरीज के लिए जब आवश्यक हो रक्तदाताओं को किसी न किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना होता है. और इसी का संदेश पहुंचाने तथा इससे फैली भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से यह सायकल यात्रा निकाली गई है।
ताकि लोग जागरूक होकर रक्तदान जैसे महान कार्य के लिए आगे आए.आपको बता दे इस यात्रा का आयोजन कोरबा जिले से किया गया है जो रायगढ़ जशपुर सरगुजा होते हुए पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिले में जाकर रक्तदाता जागरूकता अभियान के जरिए लोगो को जागरूक करने का प्रयास करेगी।।
The post अनुकरणीय पहल:ब्लड डोनर्स को जागरूक करने निकाली गई सायकल यात्रा,आज धरमजयगढ़ पहुंचे appeared first on khabarsar.