CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ – लैलूंगा के बगुडेगा में ट्रक के ठोकर से 2 युवकों की मौत,1 घायल ।

Spread the love

लैलूंगा :- लैलूंगा के ग्राम बगुडेगा में 13 तारीख की रात 10:30 के आस पास भयंकर सड़क हादसा हुआ है । तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी है, जिसमें सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है तो वही एक युवक घायल बताया जा रहा है । घटना इतनी ज्यादा खतरनाक है कि देखने वालों की रूह काप रही है । फिलहाल घटना करित ट्रक मौके से फरार हो गया है । तो वहीं घटना स्थल पर लैलूंगा पुलिस पहुंच गई है । एवं आगे की कार्यवाही में जुट गई है । जिसमें से 2 युवक ग्राम बगुडेगा और 1 युवक राजगांव का बताया जा रहा है ।

The post बिग ब्रेकिंग न्यूज़ – लैलूंगा के बगुडेगा में ट्रक के ठोकर से 2 युवकों की मौत,1 घायल । appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button