कार में लगी भीषण आग, शिक्षक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस पढ़िए पूरी खबर
बड़ी खबर धरमजयगढ़ के छाल थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां पर कार में लगी भीषण आग और वही एक शिक्षक की मौत होना बताया जा रहा है।
पूरा मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कीदा निवासी जगत राम बेहरा जो की पेशे से शिक्षक थे, वे उनकी की निवास ग्राम कीदा के पड़ोस ग्राम पुरूंगा की माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक थे, मिली जानकारी अनुसार 12 मई 2024 दिन रविवार को वे घर से कार में निकले थे, और वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वे कोरबा तरफ कुछ निजी कार्य से गए थे, वहीं दोपहर में कोरबा जिला के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत पसर खेत के पास उनके कार एवं शिक्षक जगत राम बेहरा की जली लाश देखी गई,
वहीं आसपास के ग्रामीणों ने करतला थाना को सूचना दिए, फिर करतला पुलिस द्वारा छाल थाना जिला रायगढ़ को सूचित किया गया,कि ग्राम कीदा निवासी जगत राम बेहरा की गाड़ी दुर्घटना हुई है। वहीं सूचना मिलते ही छाल पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंचे।
और आननफानन में परिवार वाले भी मिली सुचना के बाद वहां पहुंचे और देखा गया की जगत राम बेहरा शिक्षक मृत पड़ा हुआ है।हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, की कार में शार्ट सर्किट के वजह से आग लगी या फिर मृतक द्वारा आत्महत्या की गई।फिलहाल पुलिस सभी पहलूओं से जांच करते हुए,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की आवश्यक जांच कार्यवाही में जुटी हुई है।
The post कार में लगी भीषण आग, शिक्षक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस पढ़िए पूरी खबर appeared first on khabarsar.