CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान, देखिए सीटवार आंकड़ें

Spread the love

भोपाल : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मध्‍य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इनमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा सीट शामिल हैं। यहां के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है।

इन सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 59.63 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं सीटवार स्थिति की बात करें तो देवास में 63.08, इंदौर में 48.04, खंडवा में 59.87, खरगोन में 63.84, मंदसौर में 61.58, रतलाम में 62.78, उज्जैन में 60.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

मतदान के लिए नहीं दी छुट्‌टी, कलेक्टर ने लिया एक्शन
मतदान के लिए अवकाश नहीं देने पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने विजय नगरस्थित स्टारबक्स कैफे और एक कॉल सेंटर पर कार्रवाई कर बंद करा दिया।

अपर कलेक्टर निशा डामोर और अपर आयुक्त नगर निगम मनोज चौरसिया ने कैफे व कॉल सेंटर को ख़ाली कराया और प्रबंधन को हिदायत दी। संबंधित फ़र्म द्वारा तत्काल संस्थान में ताला लगाया गया।

बीजेपी पार्षद को पुलिस ने बूथ से निकाला बाहर
उज्जैन के पिपलिनाका से बीजेपी पार्षद हेमंत गहलोत को पुलिस ने धक्का देते हुए पोलिंग बूथ से बाहर किया। दरअसल, पार्षद ने पोलिंग बूथ के गेट पर महिला बीएलओ के बैठने पर आपत्ति जताई। उनसे अभद्रता शुरू कर दी।

बीलएओ ने उनसे कहा कि वे निर्धारित स्थान पर बैठी हैं। पुलिस ने उन्हें पहले समझाया, फिर बाहर कर दिया। यह पहला मौका नहीं है जब पार्षद गहलोत ने हंगामा किया, इससे पहले विधानसभा चुनाव और एक बार बिजलीकर्मियों के साथ मारपीट के विवाद में भी सुर्खियों में रह चुके हैं।

The post मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान, देखिए सीटवार आंकड़ें appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button