रायगढ़

शहर में जन्माष्टमी मेले की धूम.. मेला देखने पहुंचे हजारों लोग.. महापर्व जन्माष्टमी के अवसर में हर वर्ष शहर में बड़े मेले का आयोजन वह दही हांडडी मनाया जाता है..!!

Spread the love

शहर में जन्माष्टमी मेले की धूम.. मेला देखने पहुंचे हजारों लोग.. महापर्व जन्माष्टमी के अवसर में हर वर्ष शहर में बड़े मेले का आयोजन वह दही हांडडी मनाया जाता है..!!

रायगढ़..महापर्व जन्माष्टमी के अवसर में हर वर्ष शहर में बड़े मेले का आयोजन किया जाता है।

जिसे देखने आसपास के गांवों और पड़ोसी राज्य उड़ीसा से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण अपने परिवार के साथ रायगढ़ शहर आते हैं।

हर साल की तरह इस बार भी प्रसिद्ध गौरीशंकर मंदिर के पास मेला लगा है। जहां लोग दर्शन पूजन के बाद अपने मनपसंद चीजों की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही शहर के मौदहापारा में विशाल मीना बाजार मेला भी लगा है। जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग मीना बाजार का आनंद लेने अपने परिवार के साथ आ रहे हैं।

इस क्रम में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अलग अलग समाजिक संस्थाओं के द्वारा महाभण्डारा भी लगाया गया है।
यहां दूर – दराज से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन पानी की व्यवस्था की गई है।

जन्माष्टमी मेले के शुभ अवसर पर यूं तो शहर भर के मंदिरों को सजाया गया है। लेकिन
इस जन्माष्टमी महापर्व में मुख्य आकर्षण का केंद्र ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर और श्याम मंदिर की जीवंत झाकियां बनी हुई है।

सफेद संगमरमर से बने विशाल गौरी शंकर मंदिर को भव्य रूप से सजाया संवारा गया है। इधर श्री श्याम मंदिर की जीवंत झाकियां भी अपने आप में देखते बन रही है।

जमनाष्टमी मेले में शहर के लगभग सभी मंदिरों में भक्तों के द्वारा विशेष रूप से पूजा अर्चना की जा रही है। वही कई मंदिरो में भजन कीर्तन के साथ संध्या आरती का भी भक्त आनंद उठा रहे है।। सही मायनो में कहा जाएं तो विगत दो दिनों से पूरा रायगढ़ शहर भगवान श्री कृष्ण की भक्ति और मेले की खुशी से सराबोर है।

इधर इतने बड़े मेले की चाक चौबंद सुरक्षा के लिए रायगढ़ पुलिस विभाग जी जान से जुटा हुआ है। एस एसपी सदानंद कुमार के विशेष मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिरों व आसपास चौक चौराहों में पुलिस के जवान, महिला पुलिस की टीम हर पल अपनी सेवाएं दें रहे हैं। वहीं इतने बड़े मेले की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बड़ी संख्या में सजग ट्रेफिक जवान लगातार सेवाएं दे रहे हैं।आपको बताना चाहेंगे कि रायगढ़ पुलिस की सतर्कता से श्री श्याम मंदिर मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच सक्रिय चोर और उठाईगीरों पर भी पुलिस की पैनी नजर लगी हुई है। मेले के बीच चोरी और उठाईगिरी करने वाले कुछ संदिग्धों के अलावा कुछ चोरों को भी रायगढ़ पुलिस ने पकड़ा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button