जिले भर मे यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले कुल 71 वाहन चालको से कुल 55600/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल
वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कुल 09 वाहन चालको से कुल 2700/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल
वाहन चालको द्वारा मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने के कुल 11 वाहन चालको से 3300/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल
रेड सिग्नल जम्प कर वाहन चलाने वाले वाले कुल 02 वाहन चालकों से कुल 600/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल
खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों से 4000/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल
असवैधानिक पार्किंग के मामलो मे 03 वाहन चालको से 1700/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल
अन्य यातयात नियमो की अवहेलना करने वाले 25 वाहन चालकों से कुल 34400/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल
सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान जारी रखा गया चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन मे बात करने वाले वाहन चालकों,
मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने, रेड सिग्नल जम्प करने वाले वाहन चालकों एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, असवैधानिक पार्किंग के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए कुल 71 वाहन चालको से 55600/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।
कार्यवाही के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करने वाले 09 वाहन चालको से कुल 2700/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर 11 वाहन चालकों से 3300/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, रेड सिग्नल जम्प करने वाले 02 वाहन चालकों से कुल 600/- रुपये समन शुल्क किया गया हैं,
खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों से कुल 4000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, असवैधानिक पार्किंग के मामलो मे 03 वाहन चालको से कुल 1700/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, साथ ही अन्य यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले 25 वाहन चालकों से कुल 34400/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।
सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि आमनागरिक यातायात के नियमो का पालन करें, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।
The post जिले भर मे यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले कुल 71 वाहन चालको से कुल 55600/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल appeared first on khabarsar.