रायगढ़

कुलदेवी मां बेरी वाली के जयकारे से गूंजा शहर हुआ भव्य मंगलपाठ

Spread the love

कुलदेवी मां बेरी वाली के जयकारे से गूंजा शहर हुआ भव्य मंगलपाठ

दो दिनों तक सजा मां का दरबार
मां बेरी वाली के मंगल पाठ में उमड़ा जन सैलाब कल श्रेष्ठ होटल में मां बेरी वाली का मंगल पाठ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें पाठ के प्रारंभ में विशाखापट्टनम से आए भाई नरेश शर्मा जी का स्वागत समिति के सदस्य निर्मल अग्रवाल, नरेश अमलडीहा के द्वारा किया गया उसके बाद विधि अनुसार पूजा पाठ कर माता का मंगल पाठ प्रारंभ किया गया बेरी वाली माता के उत्सव के लिए पूरा शहर दो दिनों 

तक कुल देवी मां बेरी वाली की भक्ति में डूबा रहा मां के जय कारे के साथ भव्य मंगल पाठ के आयोजन से हजारों भक्तों में मां के प्रति श्रद्धा का ज्वार उफान मारता रहा इस अवसर पर आयोजकों ने पूरे कार्यक्रम को भव्य व विशालता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी इस महाउत्सव की शुरुवात दो दिन पहले 15 मई को मां की शोभा यात्रा के साथ हुई जिसमे लेडीज कर्मा और घंटा पार्टी के साथ मां की आकर्षक झाकी के साथ श्रद्धालुओं ने पूरे शहर को मां के जयकारे से गुंजाय मान कर दिया इस शोभा यात्रा में सैकड़ो भक्तजन शामिल हुए शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भव्य स्वागत किया गया लोगो को ठंडे पानी के साथ कोल्डड्रिंक का वितरण भी किया गया जिसमे शर्मा परिवार के साथ  रमेश अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल विनोद विनीत क्लनोरिया, गिरधारी सुमित गोयल, मनीष पालीवाल, हैप्पी सरदार, कैलाश अग्रवाल, आनंद एवं मंटू केडिया घनश्याम गर्ग, आनंद गर्ग मुकेश अग्रवाल दशरथ सिंघल विकास गोयल राजेंद्र अग्रवाल (तुलसी ) सुभाष अग्रवाल कैलाश बेरीवाल अनिल गर्ग, विक्की अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, पूनम मुगले, नितिन बेरीवाल, सुभाष चौक व्यापारी संघ नव युवक कला समिति के सभी सदस्यों ने अपना योग दान दिया शोभा यात्रा का हार्दिक स्वागत अनाथालय मंदिर में मंदिर निर्माता परिवार रामजी लाल जगन्नाथ व्दारा किया गया दूसरे दिन कल 16 मई को होटल श्रेष्ठा में समिति ने विशाल मंगल पाठ का आयोजन किया जिसमे विशाखापटनम से आए नरेश शर्मा ने मां की महिमा और भक्ति का ऐसा शमा बाधा की लोग झूम उठे और मां की भक्ति में रस विभोर हो गए चार घंटे तक चले इस अनवरत कार्यक्रम में नरेश शर्मा के सुर और मां की महिमा देखते ही बनती थी मां भीमेश्वरी के उच्चे आसन पर विराजमान दरबार में सभी भक्तों ने अपनी हाजरी लगाई और आहुति देकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसमे हजारों भक्तो ने मां का प्रसाद ग्रहण किया आयोजन को सफल बनाने में निर्मल अग्रवाल नरेश अमलडीहा डा .मनीष बेरीवाल राजेश बेरीवाल कविता बेरीवाल नटवर (फैशन हाउस)दीपेश अग्रवाल संजय पत्थलगांव जयप्रकाश गोयल नितिन बेरीवाल मनोज बेरीवाल दीपक अमलडीहा आशीष बेरीवाल पुरषोत्तम अग्र वाल कांता बेरी वाल निशा बेरीवाल आकाश अग्रवाल (दुल्हन) अविनाश बेरीवाल सुनील कुकू संतोष शर्मा कौशल अग्रवाल प्रकाश निगानिया आदि का भरपूर सहयोग मिला इस अवसर पर मां बेरी वाली देवी पर लिखी गई पत्रिका की लेखिका उषा गुप्ता जी (विशाखापट्टनम) एवं सरिता दुबलधनिया जी (बरगढ़) का भी अभिनंदन एवं सम्मान भी किया गया कुल देवी मां बेरीवाली की शोभा यात्रा और मंगल पाठ का यह पहला वर्ष था जिसकी गरिमा और आकर्षण ने पूरे रायगढ़ को बेरीमय बना दिया था लोगो ने बड़ी संख्या में सपरिवार शामिल हो कर मां का असीम आशीर्वाद प्राप्त किया
*10 भाग्यशाली भक्तों के नाम से लकी ड्रा भी निकला गया जिसमें सभी 10 भाग्यशाली भक्तों को समिति की तरफ से पुरस्कार वितरण किया गया*

*मां बेरी वाली ने दिखाई अपनी महिमा*
*🚩आरती में गिरने लगे फूल तो चलने🚩*
*में असमर्थ भी सरपट पहुंचा दरबार में*
***
भारत अदभुत अविश्वनीय अकल्पनीय घटनाओं से भरा पड़ा है जिसे कुछ लोग अंधविश्वास कहते है तो कुछ इसे आस्था और विश्वास से जोड़ कर देखते हैं ऐसी ही घटना रायगढ़ में हुई दो दिनों से चल रही मां बेरीवाली की पूजा में उस समय चमत्कार देखने को मिला जब 15 मई को शोभा यात्रा की समाप्ति पर अनाथालय मंदिर में हो रही महा आरती के दौरान लगातार सजावट में लगे फूल एक के बाद एक कर गिरने लगे ऐसा एक बार नहीं 4 से 5 बार हुआ मानो फूलो की बारिश हो रही हो मां की इस महिमा को देख कर उपस्थित श्रद्धालु आश्चर्य चकित रह गए दूसरी घटना होटल श्रेष्ठा में हुई जिसमे मंगल पाठ के दौरान चलने में असमर्थ एक युवक बिना किसी शारीरिक बाधा के सरपट मां के दरबार में दर्शन के लिए पहुंच गया जिसे देख लोग मां की महिमा और चमत्कार के कायल हुए बिना नहीं रह सके दोनों घटनाओं को लोग मां का आशीर्वाद मान रहे है और दो दिनों तक मां के दरबार में कुल देवी मां बेरी वाली की साक्षात मौजूदगी की बाते कर रहे है श्रद्धालुओं का मानना हैं कि इस पूजा पाठ से आने वाले दिनों में निश्चित रूप से मां की कृपा लोगो पर होगी और कुछ न कुछ उनके जीवन में अच्छा होगा |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button