बोरेबासी का चलन भूपेश बघेल के पिता के पहले का है,नौटंकी कर रहे है बघेल राधेश्याम राठिया सांसद प्रत्याशी रायगढ़
रायगढ़ आज सुबह शहर के लोचन नगर स्थित सरस्वती शिशु में जन संपर्क में आए भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने मिडिया के सवालों का तल्ख जवाब देते हुए 1 मई मजदूर दिवस के दिन राज्य में मनाए जाने वाले बोरे बासी दिवस को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा का विषय बन गया।
श्री राठिया ने कहा कि वो अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है,क्षेत्र की जनता का उन्हे भरपूर आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। इसके बावजूद वो अपने सघन जनसंपर्क अभियान में पूरी तन्मयता से जुड़े हुए है।
इसी बीच पूर्व मुखिया भूपेश बघेल के आह्वान पर 1 मई मजदूर दिवस के दिन को बोरे बासी दिवस के रूप में मानने की अपील में आपने कहा कि जब भूपेश बघेल और उनके पिता पैदा भी नही हुए होंगे तब से छ ग के आदिवासी और ग्रामीणों का गर्मी के दिनों में बोरे बासी मुख्य भोजन रहा है। चुकी उन्हे और उनके आह्वान को राज्य कि जनता नकार चुकी है इसलिए वो इस तरह की नौटकी कर रहे हैं।।
The post बोरेबासी का चलन भूपेश बघेल के पिता के पहले का है,नौटंकी कर रहे है बघेल राधेश्याम राठिया सांसद प्रत्याशी रायगढ़ appeared first on khabarsar.