नुक्कड सभा में मोहल्ले वासियों ने की थी ओपी से नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तीन दिनों में अपना वादा किया पूरा
रायगढ़ । रायगढ़ में मौसम को गर्मी और चुनावी सरगर्मी दोनों अपने उफान पर हैं। निरंतर बढ़ती गर्मी की वजह से बिजली की खपत भी बढ़ती जा रही है । इसका असर ट्रांसफार्मर की क्षमता पर पड़ रहा है । इस कारण कई स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की घटनाएं भी हो चुकी हैं जिसमें काफी क्षति भी हुई है ।
शहर के वार्ड नंबर 31 में भी लगातार बढ़ते लोड को सहन करने में अक्षम ट्रांसफार्मर बार बार जल जाता था। जिससे वार्डवासियों को काफी तकलीफ हो रही थी । बीते शनिवार को यहां पर नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ था नुक्कड़ सभा में मोहल्ले वासियों ने रायगढ़ विधायक एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी से नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की थी साथ ही जूटमिल शक्ति केंद्र के संयोजक और नगर दक्षिण मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र नाथ निषाद ने भी रायगढ़ विधायक , प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से नया ट्रांसफार्मर लगाने का निवेदन किया ।
आपको बता दे कि सभा में मोहल्लेवासियों ने रायगढ़ विधायक कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी से नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की । उनकी मांग को स्वीकारते हुए ओपी चौधरी ने पूछा कि नया ट्रांसफार्मर कितने दिनों में लगवाना चाहते हैं । वार्डवासियों ने एक सप्ताह का समय अनुमानित किया । इसपर ओपी चौधरी ने कहा कि एक सप्ताह नहीं 3 दिन में ट्रांसफार्मर लग जायेगा ।
ओपी चौधरी ने अपना वादा पूरा किया और वार्डवासियों को आज नया ट्रांसफार्मर मिल गया। नया ट्रांसफार्मर अधिक क्षमता का है जिससे बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम है । अब बार बार ट्रांसफार्मर जलने को समस्या नहीं होगी। ओपी चौधरी के इस कदम से वार्डवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । उन्होंने ओपी चौधरी का दिल से शुक्रिया अदा किया और जितेंद्र निषाद की भूमिका को भी सराहा
The post नुक्कड सभा में मोहल्ले वासियों ने की थी ओपी से नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तीन दिनों में अपना वादा किया पूरा appeared first on khabarsar.