CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

फिजिकल दक्षता प्रतियोगिता परीक्षा में विजयी रहे प्रतिभागियों को विधायक उत्तरी  ने किया पुरस्कृत

Spread the love

सारंगढ़।आराधना रूरल हेल्पेज फाउंडेशन एवं मार्गदर्शन फिजिकल एकेडमी सारंगढ़ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा सारंगढ़ के खेल मैदान में 28.04.2024 को संपन्न हुआ छत्तीसगढ़ के सभी जिले से आए हुए प्रतिभागी अपने-अपने साहस का परिचय दिया। दिनांक 27.04.2024 को बाहर से आए हुए प्रतिभागियों को आराधना फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क भोजन प्रदान किया गया।

बालक वर्ग में प्रथम स्थान मस्तूरी के भूपेंद्र कैवर्त ने प्राप्त किया जिसे श्री श्याम जांगड़े सामाजिक कार्यकर्ता सारंगढ़ द्वारा 15500 रुपए का नगद पुरस्कार के साथ शील्ड, प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान सरसीवा के धनेश्वर यादव ने प्राप्त किया जिसे श्री सम्मान जांगड़े शिक्षक द्वारा 10500 रुपए का नगद पुरस्कार शील्ड, प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया।

तृतीय स्थान पर बरमकेला के दुर्योधन यादव ने प्राप्त किया और 12 विजेता प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपए का पुरस्कार प्रमाण पत्र एवं मैडल से गिरीश कुमार जोल्हे, मनहर कंप्यूटर, अंकित किराना स्टोर्स आदि सहयोगीयों के द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान मधुवा के सोनावती ने प्राप्त किया जिसे विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े द्वारा 15500 रुपए का नगद पुरस्कार सील्ड, प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया।

द्वितीय स्थान कबीरधाम के रामकली ने प्राप्त किया जिसे श्रीमती सोनी अजय बंजारे द्वारा 10500 रुपए कनागत पुरस्कार सील्ड, प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया। तृतीय स्थान सूरजपुर के अंजू सिंह ने प्राप्त किया तथा 12 और प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपए के साथ प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में एकेडमी के संचालक इन्द्रजीत मनहर, फिजिकल कोच वीरेंद्र कुमार, प्रेम पटेल, आलोक कुमार, प्रहलाद कैवर्त, राकेश दिवाकर, ठेठवार सर, मोहन लाल कैवर्त, साहू मैडम, प्रहलाद सोनी, रवीना जांगड़े, मनीष जायसवाल, अनिल सिदार, रोशन अजय, सभी वैलिंटियर आदि का विशेष सहयोग रहा।

इस दौरान शत प्रतिशत मतदाता जागरूकता अभियान शपथ समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें आए हुए सभी प्रतिभागी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। राज्य भर से आए हुए सभी प्रतिभागियों को आराधना फाउंडेशन एवं मार्गदर्शन फिजिकल अकादमी के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

The post फिजिकल दक्षता प्रतियोगिता परीक्षा में विजयी रहे प्रतिभागियों को विधायक उत्तरी  ने किया पुरस्कृत appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button