शहर के अंदर दौड़ रहे भारी वाहन, नो एंट्री बंद, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, हादसों की बनी आशंका
रायगढ़ । भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने पुलिस का नो एंट्री महज दिखावा साबित हो रहा। हर दिन और हर रात शहर के भीतर भारी वाहन मौत बनकर दौड़ रहे हैं। शहर के भीतर अधिकांश हादसों में मौतें भारी वाहनों से हुई हैं।
हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य शासन ने शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया था। आदेश का पालन कुछ दिनों तक हुआ, लेकिन यातायात व्यवस्था फिर से पुराने ढर्रे पर चलने लगी। शहर के भीतर रात 10 बजे से नाइट वॉक करने वाले और दिनचर्या शुरू करने से लेकर रात 12 बजे तक लोगों की चहल-पहल रहती है।
शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों के कारण कई बार हादसे हो चुके। जिसको लेकर एक भारी वाहन घुसने पर कोतवाली की पेट्रोलिंग गाड़ी ने पकड़ कर कार्यवाही करने की बात की थी परंतु अब देखा यह है क्या भारी वाहन का चालान होता है या नहीं?
The post शहर के अंदर दौड़ रहे भारी वाहन, नो एंट्री बंद, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, हादसों की बनी आशंका appeared first on khabarsar.