CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

संविधान – आरक्षण और लोकतंत्र को बचाना है तो कांग्रेस को लाना है – प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज 0 तपती धूप में ग्रामीण कांग्रेस के नेताओं को अंतिम समय तक सुने

सारंगढ़- बिलाईगढ़।सारंगढ़  जिला मुख्यालय के कोसीर गांव में आज तपती धूप में  विशाल आम सभा को छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बस्तर लिटिल टाइगर दीपक बैज ने आम सभा को संबोधित करते हुए रायगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी डॉक्टर मेनका सिंह  के लिए वोट मांगते हुए कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने की अपील की राहुल की हाथ को मजबूत करने की बात कही वहीं भाजपा पर तंज कसते  हुए बोले संविधान आरक्षण और लोकतंत्र को बचाना है तो कांग्रेस को लाना है ।
भाजपा की मोदी सरकार 400 पार की बात करती है । ये भाजपा की सरकार हमारे संविधान आरक्षण और लोकतंत्र की ढांचा को बदलना चाहते हैं ।

संविधान आरक्षण और लोकतंत्र को बचाना है तो आपको कांग्रेस को लाना होगा  डॉक्टर मेनका सिंह  को जिताना होगा और राहुल को जिताना होगा । भाजपा सरकार सिर्फ लूट की सरकार है यह चुनाव संविधान आरक्षण और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है ।महतारी योजना का 1000 देना है तो दो नहीं देना है तो मत दो हमारी सरकार आएगी तो एक परिवार को एक वर्ष में एक लाख देगी ।

वही आगे बोले ये लोग  धर्म की बात करते हैं और लड़ाते हैं अगर हिम्मत है तो विकास के नाम पर वोट मांगे धर्म के नाम पर वोट मांगते हो करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर तंज  कसते हुए कहा माता बहनों को ठगने का काम किया है इस सरकार को जवाब देना है वादा किए थे केंद्र सरकार ने महंगाई कम करेंगे बेरोजगारी कम करेंगे कुछ नहीं कर पाए यहां भ्रष्टाचार अत्याचार चाकू बाजी सांय सांय बड़ी है ।

खरसिया विधायक उमेश पटेल ने आमसभा में भाजपा सरकार पर तंज कसते  हुए बोले यह सरकार वादा करके मुकरने वाली सरकार है ।
ये लोग  बार-बार 400 पार की बात करते हैं  असल में ये भाजपा की नजर संविधान पर है । छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार वादा कर के भूलने वाली सरकार है सारंगढ़ को जिला बनाने की बात कहकर भूल गई इस बात को आप लोग जानते हैं । हमारी कांग्रेस सरकार जो  कहती है उसे पूरा करती है ।

प्रदेश प्रभारी चंदन यादव ,सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ,पूर्व विधायक श्रीमती पदमा मनहर ,अरुण मालाकार , पूर्व सांसद पुष्पा ने  सभा को संबोधित किया वही अपनी छोटी बहन डॉक्टर मेनका सिंह के लिए रायगढ़ लोकसभा के लिए वोट मांगे।  अल सुबह 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ,चंदन यादव हेलीकॉप्टर से कोसीर पहुंचे ।कार्यक्रम स्थल से कोसीर गांव के हृदय स्थल बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण कर कोसीर गांव की ऐतिहासिक देवी मंदिर मां कौशलेश्वरी देवी की दर्शन कर माथा टेक आशीर्वाद लिए ।

दोपहर 12 बजे अपने कार्यकर्ता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विष्णु चंद्रा के घर पहुंचकर अवल्पाहार करते हुए पार्टी के विषय में चर्चा किए । और दोपहर 1 बजे विशाल आम सभा को संबोधित किए । कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे जिसमें सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,

पूर्व विधायक पद्मा मनहर वरिष्ठ कांग्रेसी संजय दुबे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष,सूरज तिवारी प्रदेश प्रतिनिधि,ब्लॉक अध्यक्ष
पुरूषोत्तम साहू घनश्याम मनहर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि,गनपत जांगड़े,अजय बंजारे नपा वि प्रति, रामनाथ सिदार नपा उपा,जिला पंचायत सभापति श्रीमती अनिका भारद्वाज, श्रीमती तुलसी बसन्त,चन्द्रकुमार नेताम जनपद उपाध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष तारा पटेल,श्रीमती सुनीता चन्द्रा,प्रदेश कांग्रेस सेवा दल महिला अध्यक्ष मंजू लता आनद,गोल्डी नायक ,विष्णु चन्द्रा,किशोर पटेल,

सरिता मल्होत्रा प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, सरिता गोपाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद, पमानंद पटेल, महेंद्र गुप्ता ,शुभम वाजपेई जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, अभिषेक शर्मा जिलाध्यक्ष एनएसयूआई, नंदकिशोर गोयल पूर्व पार्षद, वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद डेंजारे, सागर नेताम, चंद्रशेखर भोई सरिया, बाबूलाल पटेल, रविंद्र नंदे, अशोक अग्रवाल लेफ़्टी, राकेश पटेल कोषाध्यक्ष, विनोद भारद्वाज, इशरत खान, विक्रांत थवाईत, नवरंगपुर कनकबीरा जोन से चिंता पटेल, श्याम पटेल,

रमेश पटेल, कृपा पटेल, धनुर्जय, कैलाश पटेल, गिरजा पटेल, मुन्ना पटेल, भगत मालाकार, केशव पटेल, डॉ महेश, लोचन पटेल, अंकित पटेल, दिलीप शर्मा, गज्जू यादव, लक्की कोसले, राहुल मैत्री, बिलासपुर रोड से रमेश खूंटे, लल्लू निषाद, बोधराम साहू, गुड्डू साहू, प्रकाश साहू, तुलाराम साहू, आत्माराम साहू, दादूलाल साहू, डोकरी राम बरीहा, संतोष सिदार, उसतराम बरीहा, अरविंद साहू, कौशल पटेल, जगबंधु सोनवानी, कोसीर रोड से लाभों राम लहरे, गोल्डी लहरे, राजेश भारद्वाज, शिव टंडन, रवि यादव, राजेश रात्रे,

मिलम दास महंत, रामदास खुराना, शंकर बरेट, जागेश्वर साहू, चंद्रा जी, देवता जी जशपुर, मुकेश भारद्वाज, भागीरथी चंद्र, शंकर आदित्य, सारंगढ़ नगर से कमलकांत निराला पार्षद, नागेश्वर महंत, अश्वनी चंद्र अधिवक्ता, कमल यादव, योगेश मनहर, धनेश भारद्वाज,  किशोर निराला, जीतू गुप्ता, राकेश जाटवार, परमानंद देवांगन, वार्ड नंबरनंदू मल्होत्रा, सम्मे लाल बंजारे, त्रिलोचन सोनवानी गिरजा जायसवाल,  दामोदर देवांगन, ध्वजाराम पटेल, विशाल आनंद,

लक्ष्मण विकास मालाकार, गोपाल आदित्य,  रामप्रसाद यादव पार्षद, लाला बानी, रूपेंद्र दास,  सुनील यादव पार्षद, विजेंद्र पटनायक, अरुण निषाद, राजेंद्र, मुकेश यादव, रामसिंह ठाकुर, हारुण खान, सोमू यादव, भीम गिरी, दुर्गेश स्वर्णकार, सत्यम बाजपेई,  विक्रांत थवाईत, आशीष नंदे, राहुल केसरवानी,महेंद्र थवाईत, मोनू पटेल, शंकर चंद्रा, विजय सिदार,  रामेश्वर चंद्र , हर्ष यादव  मनोज बंजारे राहुल बंजारे। रायगढ़ रोड से कन्हैया गिरी गोस्वामी, अरुण रात्रे,

हेमंत चंद्र, शंकर चौहान, सुधा वारे, लक्ष्मी वर्मा, चेतन जांगड़े,  गजानंद पटेल, दुर्गेश अजय, राजेंद्र बारे विधानसभा अध्यक्ष, सागर दीवान एन एस यू आई विधानसभा अध्यक्ष कोसीर, दुर्गेश पटेल, केशव टंडन, अरविंद पटेल, मसत राम, सुरेश चौरागे, विनोद जाटवर, मनहर, प्रणव, जितेंद्र, अजय लक्ष्में आदि कार्यकर्ता माता बहने युवा बड़ी संख्या में शामिल रहे। वही स्थानीय कोसीर पुलिस एवं जिला पुलिस अधिकारी पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहे उनकी सहयोग प्रशंसनीय रही।

The post संविधान – आरक्षण और लोकतंत्र को बचाना है तो कांग्रेस को लाना है – प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज 0 तपती धूप में ग्रामीण कांग्रेस के नेताओं को अंतिम समय तक सुने appeared first on khabarsar.

WhatsAppImage2024-01-27at1859541
WhatsAppImage2024-01-27at185954
WhatsAppImage2024-01-27at190002
WhatsAppImage2024-01-27at1900011
WhatsAppImage2024-01-27at185953
WhatsAppImage2024-01-27at1859531
WhatsAppImage2024-01-27at185959
WhatsAppImage2024-01-27at185952
WhatsAppImage2024-01-27at185957
WhatsAppImage2024-01-27at190001
WhatsAppImage2024-01-27at185955
WhatsAppImage2024-01-27at185958
WhatsAppImage2024-01-27at1859551
WhatsAppImage2024-01-27at1859561
WhatsAppImage2024-01-27at185956
previous arrow
next arrow

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!