सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री अमित कुमार की उपस्थिति में सोमवार को जिला कलेक्टरेट के एनआईसी कक्ष में मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक,
सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर सहित लोकसभा क्षेत्र 01 सरगुजा के अंतर्गत सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सीईओ जिला पंचायत और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेण्डमाइजेशन किया गया। मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों के दल गठन की कार्यवाही पूरी की गई।
स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक श्री अमित कुमार ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर के साथ लोकसभा निर्वाचन की तैयारी के मद्देनजर पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में तैयार किए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के चेकलिस्ट के अनुरूप तैयारियों का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री भोस्कर ने आवश्यक तैयारियों तथा सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी। इस दौरान स्ट्रांग रूम, मतदान दल की रवानगी एवं मतदान दलों द्वारा मतदान सामग्री वितरण प्राप्त करना, सीलिंग आदि कार्य किए जाने पर विस्तृत जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
The post सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न appeared first on khabarsar.