CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

भस्म की होली के साथ नगर में निकाली गई श्रीराम जी की भव्य शोभा यात्रा

Spread the love

फुल बरसाकर लोगों ने किया शोभा यात्रा का स्वागत

उदयपुर – रविवार को दोपहर 02 बजे से उदयपुर नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हिन्दु युवा सेना और युवा मित्र मंडली के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें नगर सहित ब्लॉक के विभिन्न गावों के हजारों लोग इस यात्रा में शामिल हुये । यात्रा के दौरान युवाओं, महिलाओं बुजुर्गां और बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। नगर के शिवमंदिर से प्रारंभ हुई शोभयात्रा की तैयारी हिन्दु युवा सेना और युवा मित्र मंडली द्वारा विगत पन्द्रह दिनों से की जा रही थी ।

पूरे नगर को भगवा रंग के ध्वज पताका और फ्लैक्स से रंग दिया गया । उत्साह के साथ सभी वर्ग के लोगों ने इस आयोजन में भाग लिया।  नगर के व्यापारी बंधु महिला संगठन कर्मचारी वर्ग सभी ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण जबलपुर से आए सचिन द्वारा हनुमान जी की झांकी, तथा अम्बिकापुर से आए मोनू एवं साथी के द्वारा शिव तांडव, अघोरी डांस और भस्म की होली रही ।

शोभा यात्रा जिस गली से गुजरा लोगों ने पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया, झांकी में श्रीराम लक्ष्मण और सीता जी का रूप धरे बच्चों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। महिलाओं की टोली जय श्रीराम लिखी हुई 31 मीटर लंबी चुनरी के साथ यात्रा में शामिल रहे।

शैला नृत्य दल द्वारा भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी जा रही थी । यात्रा के बीच बीच में अत्याधुनिक तरीके से अबीर गुलाल और पेपर शाट का बौछार किया जा रहा था।

यात्रा शिव मंदिर से होते हुये सबसे पहले जनपद की ओर गई वापस बस स्टेण्ड से सेन्ट्रल बैंक तक गई फिर नगर भ्रमण कर शिव मंदिर वापस आकर यात्रा का समापन किया गया।

रात साढ़े आठ बजे करीब शिव मंदिर के समीप हजारों लोगों की उपस्थिति में गोल घेरे के बीच अम्बिकापुर से आए मोनू एवं साथी द्वारा शिव तांडव और भस्म की होली की जबरदस्त प्रस्तुति दी गई वहां मौजूद हर सख्श उनके प्रस्तुति को देखकर भौचक्के रह गये।

तालियों की गड़गडाहट और जय श्रीराम के नारों से पूरा आकाश गुंजायमान हो रहा था। कार्यक्रम के पश्चात् व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने सफल आयोजन के लिए हिन्दू युवा सेना और युवा मित्र मंडली के सदस्यों को बधाई दी।

The post भस्म की होली के साथ नगर में निकाली गई श्रीराम जी की भव्य शोभा यात्रा appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button