माननीय उच्च न्यायालय से जारी समंस वारंटो की शत प्रतिशत तामिली हेतु “ऑपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पुलिस कर्मचारियों की ली गई समीक्षा बैठक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा समंस वारंट के कार्य निष्पादन मे तैनात कर्मचारियों से समंस वारंट की अधतन स्थिति का लिया जायजा
पुलिस टीम द्वारा समंस वारंट की तमिली हेतु हरसंभव प्रयास किये जाने सहित अदम तामिली के मामलो मे थाना प्रभारियों कों स्वयं कारणों की समीक्षा करने दिए गए दिशा निर्देश
माननीय उच्च न्यायालय से जारी समंस वारंटो की तामिली मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतने हेतु कर्मचारियों को किया गया निर्देशित
सरगुजा पुलिस द्वारा आमनागरिकों के हित मे चलाया जा रहे अभियान “ऑपरेशन विश्वास”के तहत आज दिनांक कों पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे जिला सरगुजा के समस्त थाना चौकियो मे पदस्थ एवं समंस वारंट संधारण कार्य मे तैनात आरक्षकों की समीक्षा बैठक लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी समंस एवं वारंटो की शत प्रतिशत तामिली करने एवं अदम तामिली के मामलो मे हरसंभव प्रयास पश्चात ही स्पष्ट कारणों सहित अदम तामिली रिपोर्ट माननीय न्यायालय मे पेश करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा दिए गए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा गत वर्ष 01 जनवरी 23 से वर्तमान तक माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त समंस वारंटो की अधतन जानकारी ली गई साथ ही लंबित समंस वारंटो की तामिली हेतु किये गए प्रयासों की जानकारी ली गई,
माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी समंस वारंट के अदम तामिली के मामलो मे थाना प्रभारियों कों स्वयं अदम तामिली के कारणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए, कर्मचारियों कों समंस वारंटो की तमिली मे रूचि लेकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
माननीय उच्च न्यायालय से जारी समंस वारंटो की तामिली मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतने हेतु कर्मचारियों कों निर्देशित किया गया, साथ ही माननीय न्यायालय से प्राप्त समंस वारंट की तामिली, अदम तमिली के सम्बन्ध मे प्रतिवेदन कार्यालय कों प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, बैठक के दौरान जिला सरगुजा के समस्त थाना/चौकी के समंस वारंट कार्य संधारण मे तैनात पुलिस कर्मचारी शामिल रहे।
The post माननीय उच्च न्यायालय से जारी समंस वारंटो की शत प्रतिशत तामिली हेतु “ऑपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पुलिस कर्मचारियों की ली गई समीक्षा बैठक appeared first on khabarsar.