चेट्रीचंड्र महोत्सव पर निकली बाईक रैली का जगह-जगह स्वागत
रायगढ़।चेट्रीचंड्र महोत्सव पर रायगढ़ में सिंधी समाज ने आज बुधवार को बाइक रैली निकाली।रैली में मुख्य इष्ट देव साई झूलेलाल जी की मूर्ति को कार पर विराजमान कर शहर का भ्रमण किया, यह रैली दोपहर 1 बजे सिंधी कॉलोनी पक्की खोली, चक्रधर नगर चौक से निकलकर हेमुकलाणी चौक, सुभाष चौक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक होते हुए वापसी सिंधी कॉलोनी पक्की पहुंची।
इसमें महिलाओं ने व्हाइट ड्रेस कोड में रैली का नेतृत्व किया। रैली के बाद लंगर की व्यस्था भी की गई है, लंगर के बाद देर शाम सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर से झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी जायेंगी।
जो सिंधी कॉलोनी पक्की खोली से निकलकर चक्रधर नगर चौक, हेमुकालाणी चौक, सुभाष चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण करेगी, जहां केलो नदी तट पर सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल जी की आरती की जायेगी,तथा झूलेलाल साहिब जी की ज्योत को विसर्जन किया जाएगा…वही शोभायात्रा वापसी सिंधी कॉलोनी पहुंचकर रात को प्रोग्राम और इनाम दिये जाएगा!
The post चेट्रीचंड्र महोत्सव पर निकली बाईक रैली का जगह-जगह स्वागत appeared first on khabarsar.