सिलसिलेवार ढंग से भू माफिया दे रहे है,अवैध अतिक्रमण को अंजाम..
इस चौक में घास जमीन में अवैध कब्जा
रायगढ़.. एक तरफ जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्यवाहियों के दावे कर रहा है तो वही दुसरी तरफ प्रशासनिक दावे की धज्जियां उठाते हुए शहर के बेखौफ भूमाफिया अपने अपने क्षेत्र की खाली सरकारी जमीनों की अवैध खरीद बिक्री और कब्जे की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे है।।
ऐसा ही एक मामला शहर के ओडिसा मार्ग चौक में नजर आ रहा है यहां n.h. सड़क के किनारे और बस्ती के आसपास कई टुकड़ों में स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन खसरा क्रमांक 1 से लेकर 69 भूमि पर लगातार अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। चौक में तो बकायदा स्थानीय माफियाओं ने सरकारी जमीनों को चिन्हांकित कर उसमे बड़े बड़े बाउंड्री वालों का निर्माण कर लिया है। वही कुछ एक लोगों ने बकायदा आवासीय भवन और व्यवसायिक निर्माण भी किए है।
इस पर रायगढ़ जिला प्रशासन की तत्वरित कार्यवाही जरूरी है।