अभिनेता के बाद अब नेता बने छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने थामा बीजेपी का दामन
भिलाई : लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। जिसके बाद अब दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। वहीं छत्तीसगढ़ में लगातार सियासी घमासान मचा हुआ है। आए दिन गई नेता पदाधिकारी दल बदल रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व सांसद वासुदेव चंद्राकर की बहू शैलजा चंद्राकर ने आज बीजेपी में शामिल हो गई है। साथ ही छत्तीसगढ़ी कलाकार प्रकाश अवस्थी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है।
दरअसल, आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे आज भिलाई में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान
छत्तीसगढ़ी फिल्म के अभिनेता प्रकाश अवस्थी और पूर्व सांसद वासुदेव चंद्राकर की बहू शैलजा चंद्राकर ने बीजेपी में प्रवेश किया है। बीजेपी में प्रवेश करने के बाद शैलजा चंद्राकर ने कहा कि ‘बीजेपी मेरा मायका है और अब मैं मायके आ चुकी हूं
आपको बता दें कि बीते 19 अप्रैल को बस्तर समेत पूरे देश भर में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ। बस्तर में कुल 67.56 प्रतिशत वोटिंग हुई। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ है। बीजापुर में सबसे कम वोटिंग हुई है। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का समय तीन बजे तक रखा गया था। इसके साथ ही बाकी मतदान केन्द्रों में शाम पांच बजे तक मतदान का समय था जो शाम 7 बजे तक चला।
The post अभिनेता के बाद अब नेता बने छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने थामा बीजेपी का दामन appeared first on khabarsar.







