CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुशाम ने ली शांति समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुईं चर्चा

Spread the love

खबर सार न्यूज धरमजयगढ़ से लीलाम्वर यादव की रिपोर्ट

धरमजयगढ़।  देश में लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है साथ ही सम्पूर्ण देश में अचार संहिता भी लागू हो चुका है इसी के साथ देश में धारा 144 भी लागु है। वर्तमान में सारी कानून व्यवस्था पुलिस अपने हाथों में ले चुकी हैं इसी बीच कुछ ही दिनों में होली का त्योहार और रमजान भी हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अभी से सतर्क हो गई हैं।

त्योहारों में कई असमाजिक तत्व लड़ाई झगड़ा करवाने के ताक में रहते हैं कई जगहों पर इन त्योहारों में असमाजिक तत्वों के कारण दंगे भी भड़क जाते हैं ऐसा कोई अप्रिय घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में ना घट जाए इसके लिए आज थाना प्रभारी कमला पुशाम ठाकुर द्वारा भाजपा के नेता ,कांग्रेस के नेता, धरमजयगढ़ के पत्रकार, और नगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर शांति समिति का बैठक किया गया।

बैठक में थाना प्रभारी द्वारा कहां गया की कुछ ही दिनों में होली का त्योहार आ रहा जिसमे आप सभी जनप्रतिनिधि समाज में जागरूकता फैलाये,ताकि त्योहारों में किसी प्रकार का लड़ाई-झगड़ा, दंगा, छेड़छाड़ ना हो सके। लोग त्यौहार में शराब का सेवन कर लेते हैं कई लोग नशे की हालत में महिलाओ और बच्चियों से छेड़छाड़ करते हैं अगर ऐसी कही भी कोई घटना घटित होती हैं या घटना घटने की आशंका रहती है तब की स्तिथि में आप सभी थाना से संपर्क कर सकते हैं जिसमे हमारी तत्काल कार्यवाही होंगी। आप सभी के सहयोग की बहुत अवश्यकता हैं हमें।

The post धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुशाम ने ली शांति समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुईं चर्चा appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button