CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

जोबी कॉलेज में छात्राओं को दी आईपीएस आकाश ने साइबर सुरक्षा की नसीहत

Spread the love

जोबी रायगढ़ निजी तस्वीरें शेयर न करना, थाने आने से बिल्कुल न डरना“ ये शुरुआती डायलॉग्स रहे युवा और तेज तर्रार प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी आकाश श्री श्रीमाल के, जो मंगलवार दिनांक 12 मार्च 2024 को जिले के खरसिया विकासखण्ड के दूरस्थ आदिवासी ग्राम स्थित शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा में छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ा रहे थे।

दरअसल, जोबी पुलिस चौकी प्रभारी आशिक रात्रे और जोबी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक एवम रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एसपी दर्शन के संयुक्त प्रयास से विशेषकर छात्राओं की सुरक्षा समझाईश को लेकर जिले के आला अधिकारी स्वयं विद्यार्थियों को जागरूक करने उनके गांव के महाविद्यालय आ पहुंचे। इस दौरान, जैसे ही पुलिस के अफसरों की दस्तक हुई, श्री दर्शन ने विद्यार्थियों को अधिकारियों से रूबरू कराते हुए कहा, डरो नहीं ये तो आपको सशक्त और सुरक्षित बनाने के लिए आए हैं।

बढ़ते क्रम में आईपीएस श्री श्रीमाल ने बड़ी सहजता से सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टा आदि में विद्यार्थियों की रुचि भांप ली और उन्होंने इनके प्रयोग के दौरान होने वाली अपराधिक घटनाओं से सावधान रहने की सलाह से शुरुआत की। थोड़े ही शब्दों के संबोधन में उन्होंने निजी तस्वीरों को किसी से शेयर न करने, अनजान लिंक्स को न खोलने, अपरिचित या संदेहजनक व्यक्ति से बैंक खाता या एटीएम के पिन नही बताने जैसे सुरक्षात्मक गुणधर्म माने जाने वाले अनिवार्य नियमों का हमेशा ध्यान रखने की नसीहत दी।

साथ ही उनके साथ उपस्थित एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल ने असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किए जाने, बेवजह धमकाने, पीछा करने, छेड़ने, गाली-गुफ्तार, मार-पीट जैसी हरकतें या किसी भी तरह के अपराध करने वालो से डरने की बजाय पुलिस चौकी या थाने आ कर बेझिझक अपनी समस्या बताने और शिकायत दर्ज कराने की अपील की। उन्होंने यह भी दोहराया कि निर्दोश पीड़ितों को बचाना और दोषियों को दंड दिलाना ही उनका मुख्य काम है। लॉ एंड ऑर्डर नियंत्रण में रखने पुलिस, आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए सातों दिन-चौबीसों घंटे तैनात है।

उल्लेखनीय है कि इस दौरान जोबी महाविद्यालय से प्राचार्य रविंद्र थवाईत, सहायक प्राध्यापक योगेन्द्र राठिया, अतिथि व्याख्याता राहुल राठौर और जोबी चौकी के अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। गौरतलब हो की इस दौरान कुछ विद्यार्थियों ने उनके क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर खुल कर चर्चा की और शंकाओं का त्वरित निदान भी प्राप्त किया।

The post जोबी कॉलेज में छात्राओं को दी आईपीएस आकाश ने साइबर सुरक्षा की नसीहत appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button