ब्रेकिंग न्यूज

जमीन विवाद में चली गोली : पहली गोली पीठ पर दूसरी और तीसरी सिर पर दागी..

Spread the love

खरसिया आप पार्टी के कारोबारी नेता ने बीजेपी कार्यकर्ता को मारी गोली…

रायगढ़..जिले में एक जमीन विवाद को लेकर दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। लगभग एक महीने पहले रायगढ़ जिला मुख्यालय में मेडिकल कालेज के पास हुए विवाद में भाजपा युवा मोर्चा के नेता के निर्ममता से हत्या की गई थी।
ताजा घटना रायगढ़ जिले के खरसिया नगर में कारीत की गई है। यहां पिछले दो तीन सालों से जारी एक जमीन विवाद को लेकर 2019 में आप पार्टी के खरसिया प्रत्याशी रहे कारोबारी अमर अग्रवाल ने संजय नगर के बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल गिरी को गोली मार दी है।

वहीं गोलीकांड की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस ने गोलीकांड की इस सनसनीखेज घटना में चिड़िया मारने वाली बंदूक के इस्तेमाल की बात कही है।

इधर बंदूक की गोली लगने से घायल गोपाल की हालत बेहद गंभीर होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद खरसिया में उपचार के बाद रायगढ़ रिफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जिस समय गोलीकांड को अंजाम दिया गया उस समय घटनास्थल पर तहसीलदार,आरआई पटवारी के साथ पूरा राजस्व अमला भी मौजूद था।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया विधायक उमेश पटेल घायल भाजपा नेता का हाल चाल जानने मेडिकल कालेज रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने उक्त घटना की निंदा करते हुए,प्रशासन से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button