रायगढ़

@वीडियो,खबर का असर : वर्षों से सार्वजनिक हित की सड़क की लड़ाई लड़ रहे बुजुर्ग को मिला प्रशासन का सहारा…

Spread the love

अतिरिक्त तहसीलदार ने अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे बुजुर्ग का अनशन तुड़वाया और दस दिनों में सड़क बनाने का भरोसा दिलाया


रायगढ़…सालों से सार्वजनिक हित के सड़क की लड़ाई लड़ रहे बुजुर्ग बाली चरण सतनामी ने आज सुबह प्रशासन से अपेक्षित सहयोग नही मैंने पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अनिश्चित कालीन अनशन की शुरुवात कर दी।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि स्थानीय दबंगों से परेशान बुजुर्ग की खबर को टक्कर न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद बुजुर्ग की समस्या को शहर के आम से लेकर खास लोगों ने भी जान लिया था। हालाकि अब तक प्रशासन से अपेक्षित सहयोग नही मिलने के कारण सार्वजनिक हित की लड़ाई लड़ रहे पीड़ित बुजुर्ग ने अनशन पर बैठने का निश्चय कर लिया।

@वीडियो : सार्वजनिक हित के लिए सड़क की लड़ाई लड़ रहा है बुजुर्ग.. क्या बुजुर्ग को मिलेगा इंसाफ..?

इस क्रम में आज सुबह जैसे ही यह 72 वर्षीय बुजुर्ग महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे चौक पर अनशन पर बैठा पुनः मिडिया कर्मियों ने खबर को प्रमुखता से उठाई। इस तरह प्रशासन को इस बात की जानकारी मिल गई कि बुजुर्ग व्यक्ति अनशन पर बैठ गया है।

कुछ ही देरी में अतिरिक्त तहसीलदार नेहा उपाध्याय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बुजुर्ग का हाल चाल जानने मौके पर आ गई। आपने बुजुर्ग को समझाते हुए, न केवल उनका अनशन तुड़वाया और उन्हे आश्वस्त किया की आप तहसील आफिस आकार पुनः एक नया आवेदन प्रस्तुत कीजिए। आने वाले 10 दिनों के अंदर आप खुद खड़े हो कर इस अधूरी पड़ी सड़क का पूर्ण निर्माण कराएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button