जिला जेल में मनाया गया गणतंत्र दिवस.. अधीक्षक एस.पी कुर्रे ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी…
रायगढ़ जिला जेल शुक्रवार को बंदियों व जेल कर्मचारियों गणतंत्र दिवस एकसाथ मिलकर मनाया। इस अवसर पर जेलर ने मिठाई बटवाया…
रायगढ़ : रायगढ़ जिला जेल शुक्रवार को बंदियों व जेल कर्मचारियों ने गणतंत्र दिवस एकसाथ मिलकर मनाया। साथ ही 7 बजे जेलर एस.पी श्री कुर्रे ने तिरंगा फैराकर। इस अवसर पर जेलर ने मिठाई बटवाई।

समारोह में बंदियों ने देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जेल प्रबंधक की तरफ से बंदियों को लड्डू बांटे गए।

इसके अलावा सभी बंदियों के लिए स्पेशल खाना भी दिया गया।

एस.पी शत्रुघ्न कुमार ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक एस.पी कुर्रे, प्रमुख मुख्य प्रहरी एस के महिलागे, प्रहरी श्रवण कुमार पैकरा, भानु प्रताप, महिला प्रहरी लखेश्वरी रहना खान और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।