रायगढ़

उड़ीसा जाने वाले हो जाएं सावधान : नगर निगम की लापरवाहि को देख सड़क पर खड़ा हुआ यमराज…

Spread the love

उड़ीसा जाने वाले हो जाएं सावधान!!

रायगढ़ : भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ठ छतीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग मित्तल ने काशीराम चौक के आगे लगी हुई स्ट्रीट लाइट पोल के बैंड होने के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावनाओं को देखते हुए राष्‍ट्रीय राजमार्ग सब डिवीजन को इस स्थिति से अवगत कराया!

अनुराग मित्तल ने बताया काशीराम चौक के आगे नेशनल हाईवे जो कि ओडिसा की ओर जाता है उस मार्ग पर सड़क के बीचो बीच बने डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगी हुई है ! पिछले कुछ दिनो से इनमे से एक स्ट्रीट लाइट का पोल बैंड होकर गिरने की हालत मे है!जोकि इस मार्ग पर निरतंर वाहनो और लोगो का आवागमन होता रहता है !

साथ ही इस नेशनल हाईवे मार्ग से संस्कार स्कूल की ओर जाने वाला मार्ग भी जुड़ा हुआ है और इसी नेशनल हाईवे मार्ग पर श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल होने के कारण बच्चो का भी आना जाना लगा रहता है! ऐसे मे बैंड हुआ ये स्ट्रीट लाइट का पोल किसी भी कारण से अचानक आने जाने वाले लोगो या किसी बच्चे पर गिर जाता है तो इस स्थिति मे किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है ! इन्ही बातो को ध्यान मे रखते हुए अनुराग मित्तल द्वारा राष्‍ट्रीय राजमार्ग सब डिवीजन को पत्र सौंपकर इस स्थिति से अवगत कराया गया और साथ ही महोदय से जल्द से जल्द इस ओर कदम उठाने के लिए निवेदन किया गया!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button