CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

आगामी 5 मई को जेसीआई एवं काशी स्पाइन केयर रायपुर द्वारा निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन

Spread the love

शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा एक और जनोपयोगी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । आने वाली आगामी 5 मई को स्थानीय अग्रोहा भवन परिसर रायगढ़ में काशी स्पाइन केयर रायपुर के सहयोग से रीढ की हड्डी एवं नस संबंधित रोगों के प्रसिद्ध एवं सुविख्यात चिकित्सक डॉ. विमल अग्रवाल (काशी स्पाइन केयर रायपुर) की विशेष उपस्थिति में निशुल्क प्रशिक्षण एवं परामर्श दिया जाएगा ।

जेसीआई द्वारा समय-समय पर अनेक प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है । आज के वर्तमान परिवेश में बहुतायात में लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त रहते हैं । रीढ एवं नस संबंधी बीमारियां भी आजकल लोगों में आम हो गई है । संस्था द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम को उचित ढंग से संपादित करने के लिए एक प्रोग्राम डायरेक्टर की नियुक्ति की जाती है ।

इसी कड़ी में इस कार्यक्रम का प्रभार संस्था के युवा एवं ऊर्जावान सदस्य जेसी अभिषेक अग्रवाल(शंकर मिल स्टोर्स,सुभाष चौक) एवं उनकी धर्मपत्नी जेसीरेट श्रीमती निर्मल अग्रवाल हैं । इस शिविर में संस्था की महिला विंग लेडी जेसीस का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है । लेडी जेसी रायगढ़ सिटी की अध्यक्षा श्रीमती रेणु गोयल एवं सचिव श्रीमती शालिनी मोदी अपनी पूरी कार्यकारिणी टीम के साथ इस शिविर के सफल आयोजन हेतु जेसीआई रायगढ़ सिटी के सभी सदस्यों के साथ पूरे की जान से लगी हुई है ।

संस्था द्वारा आम जनों से यह अपील की जा रही है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर हेतु अपना पंजीकरण कारण एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उक्त निशुल्क चिकित्साशिविर में पंजीयन हेतु 9238220245 पर संपर्क किया जा सकता है ।

जेसीआई रायगढ़ सिटी के वर्तमान अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल जी एवम सचिव जेसी सुमित अग्रवाल(बट्टीमार) जी के कुशल संयोजन में संस्था नित नये आयामों को छू रही है । वे संस्था को लगातार इसी गति से और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाने हेतु अपनी पूरी कार्यकारिणी टीम के साथ दृढ़ प्रतिबद्ध हैं ।

उनके द्वारा आने वाले समय में और भी अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने की तैयारी की जा चुकी है । उनका यही मानना है कि जीव सेवा ही शिव सेवा है । उक्त जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई ।

The post आगामी 5 मई को जेसीआई एवं काशी स्पाइन केयर रायपुर द्वारा निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button