मध्यप्रदेश

बिजली की समस्या को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन तहसीलदार को दिया गया ज्ञापन..

Spread the love

बिजली की समस्या को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन तहसीलदार को दिया गया ज्ञापन

जयसिंहनगर क्षेत्र में लो वोल्टेज और बार-बार ट्रिपिंग होने के समस्या बनी हुई है। ऐसे में लंबे समय से बिजली सप्लाई से परेशान क्षेत्र के लोगों ने रविवार को बिजली समस्या से परेशान सीधी थाना के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया इसके बाद पहुंचे अधिकारियों ने समस्या को मुख्यमंत्री को अवगत करा जल्द समाधान करवाने की बात कही गई

मौके पर मौजूद बिजली विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने जल्द समाधान नहीं होने पर लोगों ने सीधी बस स्टैंड में अनश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है। अधिकारियों की काफी समझाइश व आश्वासन देने के बाद लोगो ने धरना समाप्त किया। कांग्रेस के पूर्व विधायक रामपाल सिंह और अन्य लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बहुत ज्यादा लाइट की समस्या है यहां लो वोल्टेज के कारण समस्या बनी हुई है। कम वोल्टेज में कई बार पानी की मोटर नहीं चल पाती है, जिससे लोगों को पेयजल समस्या भी झेलनी पड़ती है।

स्थिति यह रहती है कि कम वोल्टेज के कारण कूलर, वॉशिंग मशीन और फ्रीज तो दूर पंखे भी सही से नहीं चल पा रहे हैं। इसी के चलते धान की फसल पूरी तरह सूखने लगी है और गर्मी के सीजन के दौरान क्षेत्रवासी लोगों का हाल बेहाल हो जाता है। लोगों का कहना था कि कई बार समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। इसके बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसी को लेकर रविवार को क्षेत्रवासियों ने बिजली कटौती को लेकर विरोध जताया। इस दौरान मौके पर पंहुचे अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। साथ ही चेतावनी दी है कि दस दिन में अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होता है, तो लोगों की ओर से सीधी बस स्टैंड में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। चेतावनी देते हुए तहसीलदार जयसिंहनगर को ज्ञापन सौंपा गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button