मध्यप्रदेश

हर्ष छाबरिया का अपने टीम के साथ शानदार स्वच्छता अभियान का 8 वां वर्ष जारी..

Spread the love

हर्ष छाबरिया का अपने टीम के साथ शानदार स्वच्छता अभियान का 8 वां वर्ष जारी..

कोटमी/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवम् विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद एवम् बजरंग दल के लोगों के साथ मिलकर हमेशा की तरह कभी मुकतीधाम में तो कभी तालाब के आसपास साफ सफाई किया जाता है अपने टीम के साथ स्वच्छता अभियान हमेशा चलाते रहते है इसी तारतम्य में आज दुर्गा सरोवर अमरपुर पेंड्रा में भी हर्ष छाबरिया के साथ में मिलकर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के साथियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान का शानदार 8वां वर्ष का शुभारंभ दुर्गा सरोवर पेंड्रा से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है। समाजसेवी हर्ष छाबरिया के द्वारा जिले के 6 प्रमुख स्थानों को गोद लेकर देख रेख का साफ सफाई जिम्मा लिया गया और लगातार 8 वर्षों से यह अभियान चालू है इनके इन्हीं समाज सेवी कार्यों को देखते हुए इस वर्ष हर्ष छाबरिया जी को विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष का सम्मान एवं दायित्व सौंपा गया है जिससे इस स्वच्छता अभियान में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का संपूर्ण संगठन इस अभियान में शामिल हुआ हैं जिससे अधिक ऊर्जा के साथ इस अभियान को सफल बनाया जा रहा है। इस अभियान में प्रमुख रूप से समाज सेवी एवम् विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया,स्वामी कृष्णप्रपन्नाचार्य जी, बजरंग दल के जिला संयोजक सागर पटेल,प्रकाश साहू,विनय पांडे,अनुराग पांडे,सरोज पवार प्रिया त्रिवेदी,मीनू पांडे,वैशाली पांडे,कशिश गुप्ता,भूपेंद्र चौधरी,देवांश तिवारी,शुभम गुप्ता,अमन गुप्ता,दीपक पटेल,राहुल पटेल,शनि,आनंद यादव,संदीप राठौर,शेरा ताम्रकार,वीरेंद्र मिश्रा,श्रीकांत ताम्रकार,वीरेंद्र पंजाबी,नवीन विश्वकर्मा,श्रेयांश, ओम,दक्ष,सुजीत,हर्ष,अनुज,नवीन एवम् विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का संपूर्ण संगठन का शानदार सहयोग हमेशा की तरह हर कार्यों की इस स्वच्छता अभियान में शामिल होकर बेहतरीन योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button