बेलेरिया सरपंच एवं सचिव ने मिलकर लाखो रूपये का किया आहरण!!
खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें:.7898273316
मंत्री एवं सीईओ के नाम पर कर रहें है उगाही!!
रायगढ़ । मान गए सरपंच महोदय…! मंत्री के कार्यक्रम और जनपद सीईओ का दौरा में खर्चा बता कर पंचायत के सरपंच और सचिव ने मिलकर लाखों रुपये का बंदरबांट करने का मामला सामने आया है।
केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण अंचलों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं लेकर आते हैं । इन योजनाओं के लिए पंचायत के खाते में लाखों- करोड़ों रुपये शासन की ओर से डाला जाता है। लेकिन कई पंचायतों में सरपंच और सचिव की मिलीभगत से विकास कार्यों के राशि को गलत तरीके से आहरण कर लिया जाता है ।
ऐसा ही मामला रायगढ़ जिला के पूर्वांचल सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम बेलरिया में सरपंच रेशम लाल साव और सचिव ने मिलकर फर्जी काम दिखाकर लाखों रुपए का गबन कर दिया है।
पत्रकारों ने जब सरपंच से सवाल किया तो …जवाब चौकानें वाला मिला … ! आपको जो करना है कर लो मंत्री जी के आने पर ही ये खर्च किया गया है। अधिकारियों को भी इस आहरण के बारे में जानकारी है।
ऐसे में भ्रष्टाचार मुक्त रायगढ़ की बात करने वाले मंत्री जी सरपंच के दिये बयान पर सिर्फ हामी भरेंगे या कोई कार्यवाही करेंगे ये देखने वाली बात होगी ।