source

फ्लैट पर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों की डिमांड पर बुलाई जाती थी लड़कियां, महिला समेत 5 लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार.. पढ़े पूरी खबर!!

फ्लैट पर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों की डिमांड पर बुलाई जाती थी लड़कियां

Spread the love

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शालीमार गार्डन पुलिस ने यहां एक घर में छापेमारी कर कथित तौर पर देहव्यापार में लिप्त महिला और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया और दो लड़कियों को चंगुल से मुक्‍त कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया। शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्‍त (एसीपी) सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को एक फ्लैट पर छापा मारा, जहां वेश्यावृत्ति के लिए लड़कियों को बुलाया जाता था। उन्होंने बताया कि फ्लैट की मालकिन पारुल (36) ट्रांस हिंडन इलाके की डीएलएफ कॉलोनी में देहव्यापार में लिप्त थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने के बाद फ्लैट पर छापा मारा और वहां से दो लड़कियों को छुड़ाया। पुलिस ने दोनों लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि देहव्यापार में लिप्त महिला आरोपी पारुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि चार ग्राहकों की पहचान शहीद नगर कॉलोनी के मोहम्मद उमर और इकरार, उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी कॉलोनी के ध्रुव और मंगल दास के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि महिला संचालक सहित अन्य लोगों को अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button