रायगढ़

स्वतंत्रता दिवस पर जिंदल प्रबंधन पर स्कूल के बच्चों के लिए फफूंदी लगी मिठाई दिए जाने का आरोप!!

Spread the love

कोसमनारा सरपंच ने बताया स्वतंत्रता दिवस समारोह में भेजे जाने वाली मिठाइयों में फफूंदी लगी थी,अब मिठाइयों का सैंपल जांच में भेजेंगे..

अपने आस पास की छोटी बड़ी खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे:.7898273316

रायगढ़@टक्कर न्यूज :- शहर से लगे निकटतम ग्राम कोसमनारा में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 79 वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के सामने जिंदल प्रबंधन के द्वारा भेजे गए रागी के लड्डुओं के डब्बों को खोला गया। एक एक कर करीब पांच मिठाई के डब्बे खोलने पर सभी मिठाइयों में फफूंदी लगी हुई थी,और मिठाइयों से दुर्गंध आ रही थी।

इस बात को लेकर सरपंच प्रतिनिधि कमलेश डनसेना ने प्रबंधन से बात की तो उन्हें कहा मिठाई हमने नहीं बनाई है जो भेज दिए है उसी में काम चलाओ।

घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और स्कूली बच्चों में नाराजगी देखी गई। उनका कहना था अगर मिठाई नहीं देनी थी तो नहीं देते लेकिन इस तरह की घटिया मिठाई देकर मासूम बच्चों के स्वास्थ्य से खेलना गलत है। अगर ये मिठाई बच्चों को बांट दी जाती तो उन्हें सीधे अस्पताल में भर्ती होना पड़ जाता। वही गांव की महिला सरपंच का कहना है कि जिंदल प्रबंधन की इस गलती को माफ नहीं किया जा सकता है अतः वो प्रशासन से मांग करेंगी कि मिठाइयों का सैंपल जांच करवाया जाकर लापरवाह जिंदल के अफसरों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि जिंदल प्रबंधन इस तरह करीब 30 आश्रित गांवों में हर साल स्वतंत्रता दिवस की मिठाइयां भेजता है। यदि बाकी अन्य गांवों में यही मिठाई भेजी गई होगी और उसे बच्चों में वितरित किया गया होगा तो बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। हालाकि अब तक ग्राम कोसमनारा के अलावा अन्य किसी आश्रित गांवों से इस तरह कि सूचना नहीं आई है। महिला सरपंच की माने तो एक बड़ी घटना होते होते टल गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button