अलंकार फार्म हाउस संचालक के द्वारा बरसाती नाले पर अवैध अतिक्रमण का प्रयास!!
शिकायत के बाद प्रशासन ने दिखाई सख्ती,जांच दल गठित
रायगढ़ : आने वाले कुछ दिनों में जहां एक तरफ मानसून के सक्रिय होना है इसे लेकर जिला और निगम प्रशासन शहर के अंदर तमाम बरसाती नालों सहित बड़ी नालियों की साफ सफाई के काम में युद्ध स्तर पर भिड़े है। तो वहीं दूसरी तरफ शहर के कोतरा रोड बाई पास में स्थित अलंकार फार्म हाउस एंड किचन के संचालक के द्वारा गजानंदपुरम कॉलोनी के बीच में बहने वाले 10 से 15 फुट चौड़ा बरसाती नाला जो कि की सरकारी भूमि पर बहता है, उस भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने के उद्देश्य से नाले की पटाई करवाई जा रही है। इस तरह नाले की भूमि पर अवैध कब्ज़ा किए जाने के प्रयास में होटल मालिक ने बड़े पैमाने पर मिट्टी एवं मुरूम गिरवाकर उसे जेसीबी से नाले के ऊपर पाट दिया है। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि इसी नाले के माध्यम गजानंदपुरम के मकानों के पानी का निस्तारण होता है।
जो कि अब पटाई के बाद से अवरुद्ध हो गया है।
होटल संचालक के इस कृत्य से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से लिखित शिकायत की है। अपने शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में जब बारिश शुरू हो जाएगी तो इस निस्तार नाला से पानी बहनापूरी तरह से बंद हो जायेगा। जिससे क्षेत्र में भारी जलभराव की समस्या हो जायेगी। अतः प्रशासन शीघ्रता से इस निस्तारी नाले से अतिक्रमण को हटाते हुए होटल संचालक के विरुद्ध उचित कार्यवाही करे।
इधर मामले को लेकर रायगढ़ तहसीलदार लोमस मीरी ने बताया कि अभी दो दिन पहले ही इस नाले पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत उन्हे मिली है। जांच के लिए उन्होंने टीम गठित कर दी है, जिसकी रिपोर्ट आते ही नाले को अतिक्रमन से मुक्त कराकर नाला को वापस चालू किया जाएगा। साथ ही दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।