रेत माफियाओं का रायगढ़ में राज! ढिमरापुर में अवैध भंडारण, प्रशासन की नींद कब टूटेगी?
अपने आस पास की छोटी बड़ी खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे:.7898273316
खनन विभाग की चुप्पी पर सवाल, बेखौफ माफिया कर रहे काले धंधे को अंजाम
रायगढ़@टक्कर न्यूज :- जिला इन दिनों रेत माफियाओं के हवाले होता दिख रहा है। ताजा खुलासा ढिमरापुर चौक से आगे बैरियर के पास पेट्रोल पंप के पीछे हुआ, जहां रेत माफियाओं ने अवैध रूप से रेत का विशाल भंडार जमा कर रखा है। ये रेत का पहाड़ इतना बड़ा है कि देखकर लगता है मानो माफिया प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हों! लेकिन हैरानी की बात ये है कि खनन विभाग और जिला प्रशासन इस काले कारोबार को देखकर भी आंखें मूंदे बैठा है।
विशेष सूत्रों के बताए अनुसार “रात-दिन ट्रक आते हैं, रेत उतारते हैं, और माफिया मोटी कमाई कर रहे हैं। लेकिन खनन विभाग को सांप सूंघ गया है!” सूत्रों की मानें तो ढिमरापुर में यह अवैध भंडारण कोई नई बात नहीं। जिले में जगह-जगह रेत का काला खेल बेरोकटोक चल रहा है, और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।
पिछले कुछ महीनों में रायगढ़ के कई इलाकों से अवैध रेत खनन और भंडारण की खबरें सुर्खियां बनीं, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात! जानकारों का कहना है कि कुछ रसूखदारों की शह पर यह गोरखधंधा चल रहा है। सवाल यह है कि आखिर कब तक रेत माफिया यूं ही बेलगाम रहेंगे? कब तक प्रशासन की चुप्पी इनका हौसला बढ़ाती रहेगी?
ढिमरापुर के इस अवैध रेत भंडार पर तुरंत छापा मारा जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही, जिले में रेत खनन के इस काले कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। अब गेंद प्रशासन के पाले में है। देखना है कि रायगढ़ का यह रेत कांड कब तक सुर्खियों में रहता है, या फिर प्रशासन जागकर माफियाओं पर शिकंजा कस लेता है!