रायगढ़

एमसीएच के आयुष्मान शाखा में पदस्थ आदतन बदतमीज, एवं घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर योगेश ने मरीज के परिजन से किया दुर्व्यवहार

Spread the love

रायगढ़ । एमसीएच के आयुष्मान शाखा के स्टाफ द्वारा महिला मरीज के परिजन से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। खुद को अपमानित होने से क्षुब्ध मरीज के पिता ने मामले की शिकायत कलेक्टर से करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित बसंत राणा नेतनागर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व वो अपनी बेटी चित्रलेखा राणा को इलाज के लिए एमसीएच लेकर गए थे। जहां इनसे 10 रुपए की ओपीडी पर्ची काटी गई। इसके बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए 75 रुपए की पर्ची काटी गई। इसके बाद पीड़ित को

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल, रायगढ आयुष्मान कार्ड चालू कराने के लिए भेजा गया। जब बसंत राणा आयुष्मान शाखा में पहुंचे तो वहां का कम्प्यूटर ऑपरेटर योगेश ने इनके साथ दुर्व्यवहार किया। वहीं महिला की भर्ती फाइल को भी लोगों के सामने फेंक दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़ित को उसकी बेटी का इलाज नहीं करने की भी धमकी दी। जिससे बसंत राणा अपमानित महसूस किए । ज्ञात हो
कि योगेश जब मेडिकल कॉलेज में था। तब वहां भी इसके खिलाफ रुपए लेनदेन सहित दुर्व्यहार की शिकायत हुई थी। जिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है। दैनिक वेतनभोगी योगेश खुद को अस्पताल का मालिक समझने लगा है। उसके कृत्य से मरीजों और उनके परिजनों को आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होना पड़ता है। बहुत से मरीज इसके दुर्व्यवहार का शिकार होते हैं, किंतु ग्रामीण दूर तबके से आने एवं जानकारी के अभाव में शिकायत तो दूर किसी को कुछ कह तक नहीं पाते, पूर्व में शिकायत के बाद भी नौकरी से नही निकाले जाने के कारण इसका हौसला बुलंद होता जा रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button