रायगढ़

शहर वासी हो जाओ सावधान : नहीं हुए तो हो सकती है गौ तस्करी..!! जाग जाओ वरना सेटिंग वाले जाकर कर लेंगे लंबी सेटिंग..!!

Spread the love

यहां चलता है तो सिर्फ और सिर्फ सैटिंग..!! मानवता तो एक दिखावा है जो बोलकर भरोसा लोक लिया जाता है..!!

रायगढ़ । लगातार गौ तस्करी के मामले तो सुने ही होगे परंतु ऐसा मामला जो कि रायगढ़ शहर से होती हुई लैलूंगा की तरफ से जाती हुई झारखंड की ओर जाती है गाड़ियां। जिसमें लोड रहती है गाय मामला रायगढ़ का है जहां से गुजरती है गौ तस्करों की गाड़ियां यह गाड़ी खरसिया मार्ग की तरफ से गायों को उठा कर गाड़ी में चढ़वा कर कसाइयों के पास भेजा जाता है। यह मामला एक दिन का नहीं यह हंसते के तीन से चार दिन का है। जिसमें कार्यवाही तो सिर्फ एक दिखावा है छोटे तस्करों को पकड़कर परंतु देखा जय तो बड़े तस्कर खुलेआम घूमते हैं। जिसकी लंबी सैटिंग कुछ लोगों के साथ होती है जो कि इनको पल पल का अपडेट भी दिया जाता है।

अब देखना यह है कौन किसके भरोसे हैं

संगठन के द्वारा सूचना भी दिया जाता है कि इस मार्ग या उस मार्ग से गायों की तस्करी होनी है परंतु संगठन या दल रहते हैं पुलिस के भरोसे। और पुलिस रहती है संगठन या दल के भरोसे की हमें सूचना मिलेगी तो हम घर पकड़ेंगे परंतु ऐसा होता ही नही। अब देखना यह है कि मानवता की बात को लेकर क्या पुलिस गौ तस्करों को भेजेगी सराखों के पीछे या मानवता का नाम यूंही मिट्टी में मिल जाएगा। क्योंकि पैदा होने से बुढ्ढे तक जिसका दूध पिए उसी की रक्षा आखिर क्यों नहीं कर पाती आम जनता या पुलिस?

सरकार चाहे जिसकी हो भाजपा हो या कांग्रेस

सरकार बदलते ही वादे चालू हो जाते हैं बड़े सरकार के कोई गो ठान को लेकर मुद्दे उठाता है तो कोई गौ तस्करी को लेके तो कोई गायों की इलाज को लेकर तो कोई गाय की सुरक्षा को लेकर। जिसमें अभी तक देखा जाए तो सारी की सारी सरकार लगी सरकार है कोई गौ तस्करी या गायों को बचाने को लेकर कोई सड़क पर खड़ी उतरती नहीं नजर आई है। कांग्रेस सरकार ने गौठान के के मुद्दे उठ है थे कि हम यह सुविधा करेंगे हम ऐसा चीज करेंगे कि लोग गौठान को याद करेंगे और वाहा आएंगे परंतु ऐसा कुछ नजर नहीं आया और भाजपा सरकार आते ही उसने भी वादा किए थे हम गौठान को सही व्यवस्था की और ले जाएंगे जो कि सरकार के आते ही कुछ दिखाई नहीं दे रहा दिखता है तो सिर्फ सब धुंधला धुंधला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button